खेल

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत खेलेगा 8 मैच, इंडिया के तेज गेंदबाज के आंकड़े बन सकते है चिंताजनक : T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अब कुछ ही महीने ही बाकी रह गये हैं। इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कुल 8 मैच खेलने पड़ेंगे,लेकिन कंगारू टीम के खिलाफ जो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खेल रहे, उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है,ऐसे में ये चितां की बात हो सकती है।

बुमराह और शमी की कमी महसूस हुई टीम इंडिया को, इंटरनेशनल में गेंदबाजी एवरेज और इकोनॉमी रेट आया नीचे  : T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अब कुछ ही महीने ही बाकी रह गये हैं। इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कुल 8 मैच खेलने पड़ेंगे,लेकिन कंगारू टीम के खिलाफ जो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खेल रहे, उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है,ऐसे में ये चितां की बात हो सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

ODI वर्ल्ड कप  2023 की उपविजेता –

टीम इंडिया ODI वर्ल्ड कप 2023 की उपविजेता रही है। इस ODI वर्ल्ड कप के ठीक बाद ही शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज  का मैच। वैसे तो 19 नवंबर को जब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करारा हार मिली तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ करोड़ों फैन्स के भी दिल टूट गए थे। इसलिए जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम से टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली, उसी के खिलाफ टीम ने वर्ल्ड कप खत्म होने के 4 दिन बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का अभियान शुरू किया गया था। इस समय टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त पर पहुची है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेला है पर वही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नही टिक पाए। ऐसे हालात में टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बन सकता है, क्योंकि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को महज 8 टी20 मैच खेलने हैं।

Read more:- Tiger 3: रिलीज़ से पहले ही ‘टाइगर 3’ ने की धमाकेदार कमाई

ये गेंदबाज बेहद महंगे हुए साबित –

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए चुने गए गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए हैं। क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में जो टी-20 टीम चुनी गई थी उसमें तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार को शामिल किया गया था। इनमें मुकेश कुमार शुरुआती दो मैच खेले, इसके बाद उन्होंने अपनी शादी की वजह से अगले तीन मैचों से छुट्टी ले पड़ी थी। इन चारों ही गेंदबाजों अर्शदीप, प्रस‍िद्ध, आवेश, मुकेश के तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन इन सभी का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिसकी उम्मीद इन चारों से की गई।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button