IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अहमदाबाद में सुरक्षा कड़ी, किन खिलाड़ियों के बीच होगी जोरदार टक्कर
वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला खेला जाएगा।
IND vs PAK :भारत-पाकिस्तान मैच में इन सात खिलाड़ियों के बीच होगी जंग, स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़
वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला खेला जाएगा।
भारत ने टॉस जीता –
वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले मे भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले से पहले स्टेडियम में एक म्यूजिकल इवेंट भी आयोजित किया गया। यह इवेंट केवल स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए ही था। इस इवेेंट का टेलीकास्ट या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हुआ है और इस इवेंट की शुरुआत शंकर महादेवन के गीतों के साथ हुई।
भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला मैच –
भारत ने विश्व कप 2023 के शुरुआती के दोनों मुकाबले जीत चुके हैं और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पाकिस्तान से तीसरा मुकाबला जीतकर विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। टीम इंडिया का इस समय रिकॉर्ड 7-0 का है। दोनों टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में जीत तीसरी स्थान पर होगा। भारत और पाकिस्तान ने इस समय दो-दो मैच खेल चुके हैं और दोनों टीमें जीत चुकी हैं। टीम इंडिया इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव वाले मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। तो वहीं पाकिस्तान ने भी अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 300+ रन को चेंज कर शानदार जीत हासिल की थी और दो मैच जीतकर इस टीम के हौसले भी सातवें आसमान पर हैं। वैसे भी भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा बहुत खास होता है और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच पर ही होती है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग भी मजेदार होने वाली है। हम यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ऐसी ही चार जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बीच आपसी टक्कर तो रोमांचक होगी जिसपर फैंसों की नजर टिकी हुई है –
Hello from the world's biggest cricket stadium, the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 🏟️👋
It's nearly time for #INDvPAK 👌
Tune in to #TeamIndia's exclusive #CWC23 experience and follow the game 👉 https://t.co/PqcocdNMf1#MeninBlue pic.twitter.com/LoQbBtY5xY
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी –
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल में लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज के सामने जूझते हुए नजर आए हैं। पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछले कुछ समय से अपनी अंदर आती गेंदों से रोहित को काफी परेशान किया है। दोनों के बीच साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप से ही जंग चल रही है, तब दुबई में अफरीदी ने रोहित को अपने पहले ओवर में ही पेस और स्विंग से रोहित को डक पर आउट किया था। इसके बाद रोहित ने अफरीदी से निपटने के लिए कड़ी मेहनत की और अगली जंग में उन्होंने कोलंबो में अफरीदी के पहले ओवर में छक्का जड़ अपने इरादे जता दिए थे।
रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी –
यह लड़ाई देखना दिलचस्प होगा क्योंकि रोहित शादाब के खिलाफ रन बनाने की कोशिश करेंगे जबकि शादाब रोहित की स्कोरिंग में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे। यह रन उन्होंने 134.48 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि शादाब खान ने रोहित को दो बार आउट भी किया है। साथ ही रोहित के खिलाफ 30 डॉट बॉल फेंकी हैं।
Read more: Bhadrapada Purnima 2023: भाद्रपद पूर्णिमा पर करें ये उपाय, गृह क्लेश और आर्थिक समस्याएं होंगी दूर
विराट कोहली बनाम हारिस रउफ –
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। टी20 विश्व कप में विराट की ओर से उन पर लगाए गए दो छक्के यादगार हैं। दोनों ही क्रिकेटर एक दूसरे पर वर्चस्व बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। रऊफ पहले परिवर्तन के रूप में शीर्ष क्रम को संभलने का मौका नहीं देते हैं, लेकिन विराट ने उनके खिलाफ रन बनाए हैं।
बाबर आजम बनाम जसप्रीत बुमराह –
बाबर को अब तक कुलदीप को खेलने में समस्या आई है। दोनों के बीच हुई तीन पारियों में बाबर आजम ने की औसत से केवल 18 रन ही बना पाए हैं, जबकि कुलदीप यादव ने उन्हें 34 गेंदों में दो बार पवेलियन भेजा है और 17 डॉट गेंदें फेंकी हैं। बाबर आजम का मुकाबला करने के लिए रोहित खेल की शुरुआत में ही कुलदीप को लाएंगे।
कुलदीप यादव बनाम इफ्तिखार अहमद –
पाकिस्तान टीम में मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद एंकर का रोल निभा सकते है। पिछले महीने एशिया कप में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने इस बैटर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया था। लेफ्ट हैंड कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप सुपर फोर मैच में 25 रन देकर 5 विकेट भी चटकाए थे। इफ्तिखार पर मिडिल ऑर्डर में रन गति को आगे बढ़ाने के साथ साथ भारतीय स्पिनर्स से निपटने की मुश्किल चुनौती हो सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com