धार्मिक

Bhadrapada Purnima 2023: भाद्रपद पूर्णिमा पर करें ये उपाय, गृह क्लेश और आर्थिक समस्याएं होंगी दूर

वैसे तो प्रत्येक माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है, लेकिन भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि का अपना अलग ही महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि के दिन स्नान और दान-पुण्य का बेहद शुभ माना जाता हैं।

Bhadrapada Purnima 2023: भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा  28 अगस्त को पड़ रही है, जानिए इस दिन का महत्व 


इस साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 28 अगस्त 2023 को है और 29 सितम्बर 2023 को इसका समापन होगा। भाद्रपद माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। क्योंकि ये पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस तिथि पर दान पुण्य और पवित्र नदी जैसे गंगा आदि में स्नान करने का विशेष महत्व है। इस विशेष दिन पर भगवान श्री हरि नारायण और धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना होती है। 

यदि आपके घर में बिना किसी कारण ही लड़ाई-झगड़े होते रहते है तो ऐसे में आपको भाद्रपद की पूर्णिमा के दिन ये उपाय करने चाहिए। पूर्णिमा के दिन विष्णु जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा करें और उसके बाद उन्हें सफेद चंदन का तिलक लगाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

Read more: Gandhi Jayanti 2023: पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ‘स्वच्छांजलि’ के साथ श्रद्धांजलि देने की की अपील…

पूर्णिमा तिथि पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप भाद्रपद माह की पूर्णिमा पर ये उपाय कर सकते हैं। मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें। साथ ही कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा भी मिलता है।

पूजा करने के सही नियम 

पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठें और हो सके तो पवित्र नदी में स्नान करें नहीं तो पानी में गंगाजल मिला कर स्नान करें। इसके बाद व्रत रखें और सत्यनारायण पाठ करे। और फिर भगवान विष्णु की पूजा करे इस दिन उन्हें पंचामृत और चूरमा का भोग लगाया जाता है। भोग लगाने के बाद लोगो में प्रसाद बांटे। अगर हो सकें तो इस दिन गरीबो को दान अवश्य करें क्योंकि गरीबों को दान देना इस दिन शुभ माना जाता है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button