खेल

Ind vs Ire: भारत ने 2 रन से जीता पहला टी-20, बुमराह ने वापसी करते ही लिया विकेट

टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीत लिया है। टीम को DLS मैथड के तहत जीत मिली।

Ind vs Ire: D/L नियम से हुआ फैसला, बुमराह की दमदार वापसी


टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीत लिया है। टीम को DLS मैथड के तहत जीत मिली। डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया मुकाबला भारतीय पारी के 6.5 ओवर में बारिश के कारण रोका गया। तब तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे। ऋतुराज गायकवाड 19 और संजू सैमसन एक रन पर नाबाद लौटे।

Ind vs Ire: भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 इंटरनेशननल डकवर्थ लुईस के आधार पर दो रन से जीत लिया। आयरलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे तभी तेज बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। इस वक्त तक भारत DLS पद्धति के हिसाब से दो रन आगे था। बाद में बरसात न थमती देख अंपायर्स और मैच रेफरी ने मिलकर मुकाबला यही रोकने का फैसला किया इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली।

Read More: IND vs WI : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, रोवमन पॉवेल के हाथों में कप्तानी सौंपी

 गेंम चेंचर रही बारिश

मैच की दूसरी पारी में बारिश शुरू हो गई, जिसने गेम चेंजर की भूमिका निभाई। जब बारिश आई तब भारत को 79 बॉल पर 93 रन चाहिए थे और बारिश से ठीक पहले भारत ने लगातार दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था।

बुमराह ने वापसी करते ही लिया विकेट

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। बुमराह ने आयरिश पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किया। इस ओवर की पहली बॉल पर आयरलैंड के ओपनर एंड्रयू बलबर्नी ने बुमराह को चौका जड़ दिया और बुमराह ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर बुमराह ने लोर्कन टेकर को सैमसन के हाथों कैच कराया।

Read More: IND vs WI T20 : भारत से 7 साल बाद टी-20 सीरीज जीता वेस्टइंडीज,हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

D/L नियम से हुआ फैसला

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बारिश की खलल की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। भारत की पारी के 6.5 ओवर के बाद का खेल बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। भारतीय टीम ने इस वक्त तक 2 विकेट पर 47 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टीम इंडिया 2 रन आगे चल रही थी और टीम को इतने ही रन से विजेता घोषित किया गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button