खेल
आज होगी भारत में पहली पेशेवर मुक्केबाजी!
भारत में पेशेवर तरीके से मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यूबीए ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद के डायरेक्शन में पहली पेशेवर फाइट के लिए मंजूरी दे दी है। भारत में पहली बार मुक्केबाजी लीग शनिवार यानि आज होगी, यह पहली बार होगा कि कोई लीग सिर्फ एत दिन में ही खत्म हो जाएगी।
आज इस लीग में 6 मुकाबले सीरी फोर्ट खेल परिसर में आयोजित किए गए हैं, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के भारतीय मुक्केबाज भाग लेंगे।
बता दें, एक दिन की इस मुक्केबाजी लीग का लक्ष्य भारत के अच्छे मुक्केबाजों को ढूंढना है।
विश्व मुक्केबाजी संघ (डब्ल्यूबीए) के अधिकारियों की निगरानी में ये मुकाबले खेले जाएंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at