इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज टीम से लिया पहले ODI का बदला, सीरीज में 1-1 से किया बराबरी : WI vs ENG
इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है और इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पर वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही।
RCB के प्लेयर ने बल्ले से मचाई तबाही, वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से मिली मात : WI vs ENG
इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है और इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पर वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से मात –
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को एंटीगुआ में रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था और इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच को खेलने के बाद इंग्लैंड ने सीरीज पर 1-1 से बराबरी हो चुकी है। वैसे दूसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 39.4 ओवर में 202 रनों पर ढेर कर दिया था। जबकि इसके जवाब में इंग्लैंड ने 32.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
ready for a power packed game? 🏏
Watch WI vs ENG 2nd ODI, LIVE on #PrimeVideoChannels with a FanCode subscription! pic.twitter.com/AobN9Up7wA
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 6, 2023
वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला –
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला में शाई होप ने 68 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा है और उनका साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने दिया, जिन्होंने 80 गेंदों में 63 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की थी। सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने 3-3 विकेट झटके और 39.4 ओवर में वेस्टइंडीज टीम को 202 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।
West Indies lost the 2nd ODI vs England.
Chasing 203, England won by 6 wickets and some 17.1 overs to spare.It is a shame to see Roston Chase warming benches and Yannich Cariah playing. Chase a proper batter who can bowl 10 Overs.@irbishi @windiescricket @shaidhope #ENGvsWI pic.twitter.com/gEWY3Xzh3m
— Kamran Aziz (@iKamranAziz) December 7, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com