Asian Games 2023 : भारत के खाते में आया एक और गोल्ड मेडल,अभिषेक वर्मा को सिल्वर से करना पड़ा संतोष
एशिया खेलों में भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आया है। तीरंदाज के मुकाबले में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल हासिल किया है।
Asian Games 2023 : भारत के लिए 84वां मेडल, तीरंदाजी में ओजस, अभिषेक और प्रथमेश की तिकड़ी का कमाल
एशिया खेलों में भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आया है। तीरंदाज के मुकाबले में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल हासिल किया है।
एशिया खेलों में भारत को मिला गोल्ड मेडल –
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में आर्चरी के पुरुष कंपाउंड इवेंट में ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल जीता है। ओजस ने हमवतन अभिषेक वर्मा को फाइनल में मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत के आर्चरी दल ने इस तरह एशियन गेम्स 2023 में 9 मेडल जीते है। इस साल एशियन गेम्स में ओजस देवताले का ये तीसरा गोल्ड मेडल है। इसके पहले वो पुरुष कंपाउंड और मिक्स्ड कंपाउंड टीम में गोल्ड मेडल जीते थे। ओजस देवताले ने शनिवार को गोल्ड पर निशाना साधा जबकि अभिषेक को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है।
पहले राउंड के तीनों निशान –
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल की शानदार शुरुआत हुई है। दोनों ने पहले राउंड के तीनों निशाने 10 अंक के स्कोर पर लगाए थे। ओजस ने दूसरे राउंड में अपनी बढ़त बनाई क्यों अभिषेक ने दूसरे राउंड के आखिरी प्रयास में केवल 9 अंक ही मिल पाए थे।
भारत का 84वां मेडल –
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 मे तीरंदाज ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने भारत की झोली में एक और गोल्ड डाला है। यह मेडल भारत के लिए कुल 21वां गोल्ड मेडल था। ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश की तिकड़ी ने मेन्स कंपाउंड टीम इवेंट के फाइनल में साउथ कोरिया की टीम को 235-230 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था। यह भारत के लिए ओवरऑल 84वां मेडल रहा था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com