खेल

Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। दोनों पिछले काफी समय से चोट की वजह से बाहर थे। अब दोनों की वापसी हुई है।

Asia Cup India Squad: चयन समिति  ने किया चौंकाने वाला फैसला,तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल

Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति  ने चौंकाते हुए तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है।

भारतीय टीम का ऐलान –

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। दोनों पिछले काफी समय से चोट की वजह से बाहर थे। अब दोनों की वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। तिलक वर्मा टीम में नए होंगे। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। चयन समिति ने 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। 17 खिलाड़ियों की टीम है और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर 18वें खिलाड़ी होंगे। युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है।

Read More: IND vs WI : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, रोवमन पॉवेल के हाथों में कप्तानी सौंपी

तिलक वर्मा ने नंबर चार पर बल्लेबाजी –

तिलक वर्मा ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए दावा किया है। वेस्टइंडीज के अपने पहले दौरे पर तिलक ने अपनी बैटिंग से प्रभावित किया था। भारत के मध्यक्रम में बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज नहीं है और तिलक उस पर फिट बैठते है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोटों ने भारत के मध्यक्रम में एक खालीपन पैदा हो गया था। यह दोनों टीम में शामिल हैं देखने वाली बात ये है कि चौथे नंबर पर कौन खेलता है। टीम मैनेजमेंट ने अभी तक नंबर-चार के खिलाड़ी तय नहीं किया है। भारत को अब इन चार खिलाड़ियों – सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा में से किसी एक को चुनना होगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी –

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button