लाइफस्टाइल

Slipper Astro Tips : एक चप्पल बदल सकती है आपका भाग्य, जानें ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है

Slipper Astro Tips : क्या आप चप्पल के इन संकेतों को जानते हैं ? इन संकेतों से जगाएं अपना भाग्य


Highlights – 

. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर एक चीज का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

. चप्पल से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं अगर आप उन पर गौर करेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति में अचानक से सुधार आ जाएगा। 

. एक चप्पल आपको अमीर भी बना सकती है। 

 Slipper Astro Tips : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर एक चीज का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए आपने देखा होगा कि घर में कई ऐसी चीजें हैं जिसे लेकर ज्योतिष भी काफी गंभीर रहते हैं।

ऐसे में सभी चीजों को सही जगह पर रखना बहुत जरूरी होता है। वहीं पैरों में पहनी जाने वाली चप्पल भी व्यक्ति का भाग्य चमकाने में मददगार होती है।

चप्पल से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं अगर आप उन पर गौर करेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति में अचानक से सुधार आ जाएगा। चप्पल आपको अमीर भी बना सकती है। वहीं कुछ बातों को अगर नजरअंदाज किया जाए तो घर में कंगाली आते देर नहीं लगती है। वास्तु के अनुसार हमेशा इस्तेमाल किए जाने वाले जूते-चप्पल को व्यवस्थित ढंग से पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि चप्पल से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय के बारे में ।

आपने अक्सर देखा होगा कि लोगों के घर में टूटी हुई या खराब चप्पल रखी रहती है। लोग ये सोच कर उसे घर में रख लेते हैं कि इसे ठीक करा कर रख लेंगे। लेकिन टूटी चप्पल घर में अशांति का कारण बनती है। कोशिश करें कि टूटी हुई चप्पल को तुरंत घर से हटा दें।

 कई बार चप्पल उतारते समय चप्पल के ऊपर चप्पल चढ़ी रह जाती है। ऐसे में कहा जाता है कि इस तरह से चप्पलों को देखना अशुभ होता है। जिस व्यक्ति की चप्पल पर चप्पल चढ़ी रहती है या चप्पल उल्टी हो गई होती है तो उसे तुरंत हटा दें। ऐसा न करने पर जिसकी चप्पल होती है उस पर बीमारियों का साया पड़ने लगता है।

घर में चप्पल को कभी भी दहलीज पर खड़ी करके नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं रहता |

घर के दरवाजे पर चप्पल उतारने से घर में कभी बरकत नहीं होती। साथ ही, किसी से कभी भी जूते गिफ्ट में न लें। ऐसे में उसका अभाग्य आपके भाग्य का नाश कर देगा। साथ ही, टूटे जूते-चप्पल पहनने से भी बचें। ये अभाग्य को दावत देता है और दरिद्रता का सूचक है। मान्यता है कि साफ-सुथरे और सुंदर जूते-चप्पल पहनने से भाग्य में निखार आता है।

जूते-चप्पल पहनकर भोजन न करें। इससे दुर्भाग्य में वृद्धि होती है। रसोई में नंगे पैर प्रवेश करें। वहीं, ज्योतिषियों का कहना है कि जूते-चप्पलों का खो जाना शुभ संकेत देता है।कहते हैं कि इससे अशुभ ग्रह शुभ फल देने लगते हैं।

शनिवार के दिन जूते-चप्पलों का दान बेहद शुभ माना जाता है। खासतौर से चमड़े के जूते-चप्पल शनिवार की शाम को दान करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।

कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति की चप्पल खुद न पहनें। ऐसा करने से आप दरिद्रता का शिकार हो सकते हैं।  कहते हैं कि अगर आप किसी की चप्पल पहनते हैं, तो आप किसी का संघर्ष अपने ऊपर ले लेते हैं।

ज्योतिष के अनुसार सोमवार और शुक्रवार के दिन नया जूता-चप्पल पहनना शुभ माना गया है। ये आपके भाग्य को जगाने में मदद करता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button