Sunita Williams: अंतरिक्ष में क्या मिस कर रहीं सुनीता विलियम्स? एस्ट्रोनॉट ने साझा किया दर्द, 2025 में होगी धरती पर वापसी
Sunita Williams: स्पेस में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती को बहुत याद करते हैं। एक प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान सुनीता विलियम्स ने कहा था कि स्पेस मेरे लिए पंसदीदा जगहों में से एक है और मुझे यहां रहना पसंद है।
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की तरह अंतरिक्ष में फंस गए थे ये एस्ट्रोनॉट, 400 दिनों में पृथ्वी के लगाए थे 7,000 से ज्यादा चक्कर
स्पेस में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती को बहुत याद करते हैं। एक प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान सुनीता विलियम्स ने कहा था कि स्पेस मेरे लिए पंसदीदा जगहों में से एक है और मुझे यहां रहना पसंद है। अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन और प्रेस से बात करते हुए सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष यान की वापसी और फरवरी 2025 तक घर वापसी को स्थगित करने के फैसले पर विचार साझा किए थे। Sunita Williams दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने इस दौरान बताया था कि उनके बोइंग के स्टारलाइनर को वापस जाते देखना काफी दुखद भरा था। अब सुनीता विलियम्स ने अपना दुख शेयर किया है। उन्होंनम बताया कि वो क्या मिस कर रही हैं।
अंतरिक्ष में रह रहीं सुनीता विलियम्स ने बताया है कि वो अपने दो डॉग्स, दोस्तों और परिवारवालों को काफी ज्यादा याद कर रही हैं। Sunita Williams सुनीता विलियम्स ने कहा, मैं धरती पर दौड़ती, चलती रहती हूं, दिमाग में हमेशा ही बहुत सी चीजें चल रही होती हैं। आप पृथ्वी पर ही रहना पसंद करते हैं। मुझे अपने डॉग्स को सुबह मॉर्निंग वॉक पर ले जाना, पक्षियों की चहचहाहट सुनना पसंद है। ये ऐसी चीजें हैं, जिसे मैं काफी चीजों को याद कर रही हूं।
अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स वोटिंग प्रक्रिया में अंतरिक्ष से लेंगे हिस्सा Sunita Williams
कुछ दिनों पहले सुनीता ने अंतरिक्ष से किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं यहां फंसी हूं। ऑर्बिट में कई महीने बिताना मुश्किल तो था, लेकिन मुझे स्पेस में रहना काफी पसंद है। बता दें कि फरवरी 2025 में दोनों फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लेकर आएगा। वहीं, 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है। गौरतलब है कि दोनों अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स भी वोटिंग प्रक्रिया में अंतरिक्ष से ही हिस्सा लेंगे।
400 से ज्यादा दिनों तक अंतरिक्ष में रुका था पोल्याकोव Sunita Williams
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कोई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में इतना लंबा समय बिता रहा हो, इससे पहले भी एक अंतरिक्ष यात्री 400 से भी ज्यादा दिनों का वक्त अंतरिक्ष में बिता चुका है। जिसका नाम पोल्याकोव है। आपको बता दें कि पोल्याकोव का जन्म 1942 में राजधानी मास्को के दक्षिण में स्थित तुला शहर में हुआ था, उन्होंने पहले डॉक्टर और फिर अंतरिक्ष यात्री के रूप में योग्यता प्राप्त की। अगस्त 1988 में उन्हें अपने पहले मिशन पर भेजा गया, जहां उन्होंने अंतरिक्ष में आठ महीने बिताए।
पोल्याकोव ने पृथ्वी के किए थे 7,000 से अधिक बार परिक्रमा Sunita Williams
6 साल बाद उनकी इसी उड़ान ने पोल्याकोव को अंतरिक्ष की सबसे लम्बी यात्रा का रिकार्ड दिलाया, जो आज भी कायम है। पोल्याकोव 8 जनवरी 1994 से 22 मार्च 1995 तक मीर अंतरिक्ष स्टेशन पर रहे और काम किया। हैरानी की बात है कि इस समय में उन्होंने पृथ्वी की 7,000 से अधिक बार परिक्रमा की। इसके बाद में उन्होंने कहा था कि यात्रा की अवधि मंगल ग्रह की यात्रा और वापस आने के बराबर थी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
मिली थी ये मदद Sunita Williams
आपको बता दें कि मीर अंतरिक्ष स्टेशन को 1986 में कक्षा में भेजा गया था, जो पहले सोवियत संघ और बाद में रूस के नियंत्रण में था। शीत युद्ध के दौरान तैनात 135 टन (135,000 किग्रा) के इस उपग्रह का उपयोग, दीर्घकालिक राजनीतिक तनाव के बावजूद, सोवियत संघ और अमेरिका के सहयोग से किया गया था। इस मिशन से इस चीज में मदद मिली थी कि इंसान अंतरिक्ष में कितने समय तक रह सकता है और काम कर सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com