विज्ञान

पृथ्वी-2 का परीक्षण, 1000 किलो तक का भार ले जाने में सक्षम!

आज भारत ने चांदीपुर स्थित एक परीक्षण केंद्र से सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया। यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने और ले जाने में सक्षम होगी।

prithvi1-624x344

Source

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल का आज सुबह लगभग 10 बजे आईटीआर (एकीकृत परीक्षण रेंज) के लांच परिसर-3 से एक मोबाइल लॉंन्चर से प्रक्षेपण किया गया।

इस मिसाइल को 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था, साथी ही ये पहली मिसाइल है जिसको डीआरडीओ ने “इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम” के अंदर तैयार किया था। सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी 2 मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक का भार ले जाने के योग्य है और ये 2 तरल संचालक शक्ति इंजनों से चलती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button