विज्ञान

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कारगिल में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता, 2 महीने में चौथी बार हिली धरती

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कारगिल में आज सुबह 7:22 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह-सुबह आए भूकंप से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

Earthquake in Jammu Kashmir: चौथे भूकंप जोन में शामिल जम्मू कश्मीर, धरती हिलने से मची अफरा तफरी

जम्मू-कश्मीर के कारगिल में आज सुबह 7:22 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह-सुबह आए भूकंप से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 आंकी गई है। हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि लोगों ने आसमान तक को घूमते हुए देखा है।

जैसे ही लोगों को घर के दरवाजे और पंखे हिलते हुए नजर आए, लोगों ने घरों से बाहर की ओर भागना शुरू कर दिया। इस दौरान जोरदार गड़गड़ाहट भी सुनाई दी। कारगिल में अचानक से मौसम का मिजाल भी बदल गया। हालांकि किसी तरह के जानी और माली नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप आने की पुष्टि की और इसकी तीव्रता का अनुमान लगाया।

कई बार आ चुका है भूकंप

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में बार-बार भूकंप आए हैं। 1 मई को आधी रात को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता मापी गई थी। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप बुधवार शाम 1:33 बजे आया। हालांकि, उस वक्त भूकंप से किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं थी।

Read More:- Shekhar Suman Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन, कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

2 महीने में चौथी बार भूकंप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर में पिछले 2 महीने में 4 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं। एक मई से पहले 19 अप्रैल को भी कारगिल और लद्दाख इलाके में भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 थी। 18 अप्रैल को भी किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4 थी। एक बार फिर आज सुबह कारगिल सेक्टर में भूकंप आने से भू-वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि कारगिल देश के संवेदनशील इलाकों में से एक है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

चौथे भूकंप जोन में शामिल J&K

भूकंप के खतरों को ध्यान में रखते हुए भू-वैज्ञानिकों ने पूरे देश को 5 जोन में बांट दिया है। जम्मू कश्मीर चौथे जोन में शामिल है। इस प्रदेश का श्रीनगर भूकंप के लिहाज के सबसे संवदेनशील शहरों में से एक है। वहीं पहाड़ी राज्य होने के कारण जम्मू कश्मीर में भूकंप आने का खतरा भी ज्यादा रहता है। इस जोन में जम्मू कश्मीर के अलावा लेह लद्दाख, मणिपुर का सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार-नेपाल बॉर्डर इलाका भी शामिल है। पिछले 6 महीनों की बात करें तो दिल्ली में कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button