भारत

पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में नहीं दिखाई देगा ऊंट दस्ता !

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड में ऐसा पहली बार होगा कि राजपथ पर सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता नहीं दिखाई देगा। जी हां, इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में सेना के डॉग स्कवॉयड को दिखाया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया, ऊंट दस्ते की टीम पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में है, लेकिन उन्हें रिहर्सल में शामिल नहीं किया गया है। 26 जनवरी की इस परेड में कई बदलाव किये गये हैं। जिसमें ऊँटों का दस्ता न निकालना और थलसेना के डॉग स्कवॉयड को उतारना शामिल है।

indian-republic-day

बता दें, रेगिस्तान का जहाज कहलाये जाने वाले ऊँटों के दस्ते को पहली बार 1976 के समारोह में शामिल किया गया था। इस दस्ते में दो टीमें होती है, पहली ऊंट पर सवार हुए हाथों में हथियार से लैस होकर आती हैं और दूसरी ऊंट पर सवारी करते हुए बैंड बजाते हुए आती हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button