भारत

Karnataka Election: कांग्रेस मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन

कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले है। ऐसे में सियासी सरगर्मीयां तेज हो गई है। वहीं राजनीतिक पार्टियों के बीच वार पलटवार जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है।

Karnataka Election: बीजेपी बोली, मेनिफेस्टो ही पीएफआई का है

Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ दल बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों दल एक-दूसरे कोघेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे। बीते मंगलवार को कांग्रेस की एक चूक ने बीजेपी को मौका दे दिया है। दरअसल कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पीएफआई के साथ बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भगवान हनुमान से जोड़ दिया और इसे बजरंग बली का अपमान बताया। कांग्रेस ने बजरंग दल (Bajrang Dal) की तुलना देशद्रोही और प्रतिबंधित पीएफआई (PFI) से कर दी। देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। बजरंग दल इस चुनौती को स्वीकार करता है और सभी लोकतांत्रिक तरीकों से इसका जवाब देगा।’

पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार

पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने विजयनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम को ताले में बंद रखा और अब बजरंगबली को कैद करना चाहते हैं।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार आने का सवाल ही नहीं है। कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती है। इन लोगों ने सालों तक श्री राम को ताले में बंद रखा, अब ये बजरंगबली को भी बंद रखना चाहते हैं। इनको कर्नाटक की जनता जवाब देगी।

Read more: Supreme Court on Divorce: अब तलाक के लिए नहीं करना पड़ेगा 6 महीने का इंतजार-सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर हमला बोलते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि ‘कांग्रेस का आज जारी किया गया घोषणा पत्र दिखाता है कि यह पूर्ण रूप से मुस्लिम कट्टरपंथियों का घोषणा पत्र है. अगर जिन्ना जिंदा होते तो भी ऐसा घोषणापत्र नहीं बनाते. कांग्रेस एक मुस्लिम कट्टरपंथी पार्टी बन गई है। हमारे गृह मंत्री ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था और अब कांग्रेस कह रही है कि वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे।’

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री और बीजेपी पर पलटवार किया। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करके भगवान हनुमान के भक्तों की आस्था का अपमान किया है। पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि ‘हनुमान जी के करोड़ों भक्तों की आस्था का अपमान करने’ के लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान 10 मई को होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडीएस) ने 37 सीटें जीती थीं। हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button