सजावट

न लगाए कोई भी क्रीम, कुछ घरेलू नुस्खों से गर्मी मे निखरेगी आपकी स्किन

कुछ घरेलू नुस्खों से गर्मी मे निखरेगी आपकी स्किन


गर्मियो मे सभी अपनी स्किन को लेकर क्या- क्या नही करते। यहाँ तक की वो स्किन पर लगाने के लिए मंहगी से महंगी सनस्कीन लगाते है लेकिन इन सब के बावजूद चेहरे पर टैनिंग हो ही जाती है।

अगर आप इस चिलचिलाती गर्मी मे अपने चेहरे की ख़ूबसूरती को बरकरार रखना चाहते है तो बस इस महगे प्रोडक्टस को खरीदने के बजाए आप घरेलू चीजो का इस्तेमाल करे। न केवल ये आपकी त्वचा को गर्मी मे झुलसने से बचाएगी बल्कि चेहरे की रौनक को बनाए रखेगी।

skin

गर्मियो मे खीरा त्वचा के लिए सबसे फायदे मंद है। खीरा पेट को ठंडक देने के साथ -साथ स्किन को भी तरोताजा बनाता है। घरो मे मौजूद कुछ चीजो को खीरे के साथ- साथ मिक्स आप अच्छा पैक बना सकती है।

• खीरा और दही-

खीरा और दही को मिलाकर पेस्ट बना ले। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले और हल्के हाथो से मसाज कर ले। कुछ देर तक रखने के बाद आप इसे गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो ये आपके लिए और भी अच्छा है।

• खीरा और एलोवेरा-

एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए काफी फायदे मंद होता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये दोनो आसानी से मिल जाती है। आज कल लोग घर मे एलोवेरा लगा कर ही रखते है। खीरे का पेस्ट बना ले और उसमे एक चम्मच एलोवेरा जेल डाल ले और इसमे 1 चम्मच नींबू का भी रस डाल ले। अब इसे चेहरे पर लगा ले और सूखने दे। फिर उसे धो ले।

• खीरा और ओट्स-

गर्मियो मे डेड स्किन की समस्या आम है। ऐसे मे डेड स्किन की समस्या से बचने के लिए आप खीरे और ओट्स के पेस्ट का इस्तेमाल करे। खीरे ,ओट्स और हल्दी मिलाकर के चेहरे पर लगा ले। फिर थोङी देर बाद ठंडे पानी से धो ले।

Skin glowing
Skin glowing

खीरा और बेसन-

आधा खीरा, बेसन और एक चम्मच नींबू का पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें. चेहरे पर ग्लो आएगा और डेड स्क‍िन भी खत्म होगी |

Roshni Kumari

A dedicated individual who leaves no stone unturned when it comes to work.
Back to top button