सजावट

सर्दियों में अपनी ऑयली स्किन के लिए घर में ही बनाएं मॉइस्चराइजर

घर में पड़ी सामग्री से ही बना सकते हैं


सर्दी आते ही सबसे ज्यादा अगर किसी चीज के प्रॉब्लम होती है तो वह स्किन। सर्दी के दिनों में स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती है। जिसके लिए हममे से प्रत्येक लोग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करता हैं। लेकिन कई लोगों को स्किन ऑयली होती है। जिसके कारण उन्हें लगता है कि उनकी स्किन को मॉइस्चराइजर की जरुरत नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है सर्दी के दिनों में हरेक तरह की स्किन को मॉइस्चर चाहिए होता है। अगर आप मॉइस्चराजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके चेहरे पर एक्ने आ जाने का खतरा बना रहता है। आपके स्किन पर एक्ने न आएं इसलिए हम एक समाधान ले आएं। इसके लिए आप अपने ही घर पड़ी सामग्री से ही मॉइस्चाराइजर क्रीम बना सकते हैं।

ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल

ऑयली चेहरे के लिए एलोवेरा, रोजवॉटर, बादाम तेल, जैतून तेल, नरियल तेल, शहद, ग्लीसरीन और ग्रीन टी आदि काफी अच्छे माने जाते हैं। सर्दियों में शहद और ग्लीसरीन दोनों ही स्किन को हाइड्रेट रखते हैं, तो अगर आपके पास ज्यादा ऑपशन ना हो तों आप इन्हे ही आजमा सकती हैं।

दूध और ऑलिव ऑयल मॉइस्चराइजर

दूध में लेक्टिक एसिड होता है जो स्किन को मुलायम बनाता है. ऑलिव ऑयल स्किन को अंदर से नरिश करता है. नींबू के रस डेड स्किन को निकालता है और एक्ने तथा झाडयों की समस्या को सुलझाता है।

सामग्री

  • कच्चा दूध- ¼ कप बिना फैट वाला
  • नींबू का रस- 2-3 टेबलस्पून, ताजा निचोड़ा हुआ
  • ऑलिव ऑइल- 2-3 टीस्पून, एक्स्ट्रा वर्जिन

विधि

एक कप में एकस्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल और दूध मिक्स करें। उसके बाद उसमे नींबू निचोडें। इसे मिक्स करें और यूज करें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button