धार्मिक

Vivah Muhurat 2024: जल्द बजेंगी शहनाइयां, जून में एक तो जुलाई में आठ दिन लिए जाएंगे सातफेरे, देखें कब-कब है शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024: इस बार जून में एक और जुलाई में विवाह के 8 मुहूर्त हैं। जून में 28 को विवाह का शुभ मुहूर्त है। जबकि, जुलाई में 9 से 16 जुलाई तक विवाह के 8 शुभ मुहूर्त रहेंगे।

Vivah Muhurat 2024: 28 जून को विवाह करने से पहले जरूर लें ज्योतिषीय सलाह

शादी-विवाह हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। मान्यता है कि यदि विवाह शुभ मुहूर्त में किया जाए तो उसमें सभी देवी-देवता सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद देते हैं। इससे शादी के बाद दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है। ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर शादी के शुभ मुहूर्त तय किए जाते हैं। इस बार जून में एक और जुलाई में विवाह के 8 मुहूर्त हैं। जून में 28 को विवाह का शुभ मुहूर्त है। जबकि, जुलाई में 9 से 16 जुलाई तक विवाह के 8 शुभ मुहूर्त रहेंगे। इनमें 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 जुलाई शामिल हैं। Vivah Muhurat 2024 इसके बाद सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करते ही 118 दिन विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे।

चातुर्मास लगने से कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, नामकरण आदि कार्य नहीं किए जा सकते हैं। कहा जाता है कि चातुर्मास आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि से कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि तक रहता है। मान्यता के अनुसार, चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु का शयन काल होता है। Vivah Muhurat 2024 देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं, जबकि देवउठनी एकादशी को इसका समापन हो जाता है।

28 जून को विवाह करने से पहले जरूर लें ज्योतिषीय सलाह Vivah Muhurat 2024

ज्योतिष निर्मल पंडित बताते हैं कि शास्त्र के मुताबिक जून में एक लग्न बताया जा रहा है लेकिन तिथि के हिसाब से यह पूर्ण लग्न नहीं है। ऐसे तो हमारे शास्त्रों में कहा जाता कि विवाह रात में नहीं करना चाहिए क्योंकि वेद मंत्र रात में नहीं पढ़े जाते हैं उसी को देखते हुए जून में जो लग्न है वह पूर्ण लग्न नहीं है। अगर ज्यादा जल्दी और आवश्यक है तो 28 को विवाह करने से पहले सलाह जरूर लें। शुक्र ग्रह के उदित होने के बाद ही जुलाई महीने में शादी-विवाह के लिए शुभ दिन मिलेंगे।

Read More:- Mahabharat Katha: चीरहरण के समय भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी के पुकारने का क्यों किया था इंतजार? जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

जुलाई में सिर्फ आठ दिन होंगी शादियां Vivah Muhurat 2024

ज्योतिष निर्मल पंडित ने बताया कि जुलाई में विवाह के लिए कुल 8 दिन मिल रहे हैं। इसके बाद जुलाई से दिसंबर महने तक शादी-विवाह के 24 दिन ही शुभ मुहूर्त है। जुलाई के महीने में विवाह करने के बाद लोगों को शादी-विवाह के लिए नवंबर महीने का इंतजार करना पड़ेगा। जुलाई के 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 इन तारीख को पकड़े इन तारीख को शादी करने का शुभ मुहूर्त है। वहीं, 17 के बाद सूर्य कर्क राशि में चले जाएंगे फिर शादी होना बंद हो जाएगा फिर चार से पांच महीने के बाद ही आपको शुभ लग्न मिलेगा।

17 जुलाई को देवशयनी एकादशी Vivah Muhurat 2024

ज्योतिष निर्मल पंडित ने बताया कि 23 अप्रैल से शुक्र तारा पूर्व दिशा में अस्त है और 6 मई से बृहस्पति अस्त हो चुके हैं। जुलाई में अंतिम विवाह मुहूर्त 16 तारीख को रहेगा। इसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू होगा, जिसका 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर समापन होगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मैरिज गार्डन में बुकिंग शुरू Vivah Muhurat 2024

जुलाई माह में आठ दिन के मुहूर्त के लिए ज्यादातर परिणय हाल, मैरिज गार्डन, होटल में बुकिंग हो चुकी है। वहीं इसके अलावा डीजे, बैंड बाजा, घोड़ा, रोड लाइट की भी एडवांस में बुकिंग की जा रही है। इन दिनों में बाजार में भी काफी चहल पहल रहेगी और एक बार फिर रौनक दिखाई देगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button