धार्मिक

जन्माष्मी का यह है सही मुहूर्त

भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय पूरी श्रद्धा से मनाते हैं। इस बार 25 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

lord krishna

बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को रात 10:17 मिनट से ही अष्टमी लग जाएगी। लेकिन व्रत रखने का सही मुहरत गुरूवार का दिन है। रोहिणी नक्षत्र में सर्वोत्तम समय मध्यरात्रि 12 बजे से 12.45 बजे तक है।

श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया। व्रत रखने वाले 12.45 बजे पूजा करके प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button