धार्मिक

Janmashtami 2024 Wishes: श्री कृष्ण के जन्मदिवस पर अपनों को भेजें ये सुंदर संदेश, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास

Janmashtami 2024 Wishes: अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक इस पर्व पर भेजें अपने प्रियजनों को श्रीकृष्ण की कृपा से भरे ये सुंदर संदेश।

Janmashtami 2024 Wishes: जन्माष्टमी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश

बाल गोपाल के जन्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्रीकृष्ण की पूजा अधिकतर सभी घरों में की जाती है। जन्माष्टमी पर लड्‌डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है। माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है। कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान विष्णु के श्रीकृष्ण अवतार ने मानव रूप में जन्म लिया था। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कान्हा के आगमन पर रिश्तेदारों और दोस्तों को इन शुभकामना संदेश के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दें।

दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश

माखन चोर और गोपाल के चरणों में वंदन,
जन्माष्टमी का पावन पर्व आपके जीवन में लाए आनंद।
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!

आपके आंगन खुशियों की बारात आए,
इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Janmashtami 2024 Wishes

तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो,
सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Read More:- Krishna Janmashtami 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले घर पर जरूर ले आएं ये चीजें, सालों साल बरसती रहेगी लड्डू गोपाल की कृपा

मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार !

कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !

मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से
शुभकामना एवं बधाई।
Janmashtami 2024 Wishes

Read More:- Bansuri Ke Upay: भगवान कृष्ण की प्रिय बांसुरी से दूर करें घर में पनप रही कड़वाहट, वैवाहिक जीवन भी होगा ठीक, जानें इसके अचूक उपाय

माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी !

गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
जन्माष्टमी मंगलदायक हो

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
Janmashtami 2024 Wishes

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

Read More:- Krishna Janmashtami 2024: घर में हैं लड्डू गोपाल तो इन बातों का रखें खास ख्याल, जानें उनकी सेवा के नियम, मिलेंगी खुशियां ही खुशियां

कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से ही संसार
जन्माष्टमी की देर सारी शुभकामनाएं। Janmashtami 2024 Wishes

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनायें।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
जय श्री कृष्णा

देखो फिर जन्माष्टमी आयी है
माखन की हांड़ी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी
वो दे आपको खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी।।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया!!
हैप्पी जन्माष्टमी।। Janmashtami 2024 Wishes

मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुःख हरने वाला,
मुरली मनोहर आने वाले हैं
हैप्पी जन्माष्टमी Janmashtami 2024 Wishes

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
हैप्पी जन्माष्टमी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button