धार्मिक

Char Dham Yatra 2024 : अगर आप भी करना चाहते है चार धाम के दर्शन, तुरंत करवा लें रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की 10 मई से शुरु हो रही है। और चार धाम के लिए अब तक 16 लाख श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, जिसमें 31 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं।

Char Dham Yatra 2024 : 10 मई से शुरू होगी  उत्तराखंड की चारधाम की यात्रा, मई तक बुकिंग हुई फुल, प्रतिदिन दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या तय

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की 10 मई से शुरु हो रही है। और चार धाम के लिए अब तक 16 लाख श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, जिसमें 31 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं।

10 मई से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा होगी शुरू –

हर साल की तरह इस साल भी 10 मई से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। और इसके लिए लगातार श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। अगर आप भी उत्तराखंड के चार धामों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आप भी फटाफट रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए, क्योंकि अब तक रजिस्ट्रेशन मई तक फुल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक 16 लाख श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं।

Read More: Famous sunset point in india: जानिए भारत के बेस्‍ट सनसेट प्‍वाइंट, जिसे देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय हुई –

चारधाम यात्रा के दौरान शामिल होने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा को देखते हुए और लोगों को दिक्कत न हो और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय कर दी गई है। अब  इसके तहत केदारनाथ यात्रा के लिए 18 हजार, बद्रीनाथ के लिए 20 हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए 9 हजार अधिकतम श्रद्धालुओं के प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन की संख्या निर्धारित की गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हेली सेवा की भी हो रही है भारी बुकिंग –

चारधाम की यात्रा करने के साथ-साथ अब लोग हेली सेवा के माध्यम से भी चारधाम यात्रा करना चाहते हैं। हालांकि बाय रोड के साथ-साथ श्रद्धालुओं में बाय एयर चार धाम के दर्शन करने का उत्साह भी बहुत दिखने को मिल रहा है। अब लोग राज्य में चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा इतना पसंद कर रहें हैं. इस बात का अंदाजा हेली सेवा की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग से लगाया जा सकता है। सबसे ज्यादा तो केदारनाथ हेली सेवा के लिए बहुत मारामारी देखने के लिए मिल रही है। इसमें मई और जून दोनों महीनों के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है। इसके अलावा सितंबर महीने के लिए 85 फीसद तो अक्टूबर के लिए 35 फीसद हेली सेवा की टिकट बुकिंग हो चुकी है। इस बीच राज्य सरकार से चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छूट देने और ऋषिकेश- हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण कराने की मांग कर रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button