धार्मिक

Bakrid 2023: यूपी में धूमधाम से मनाया गया त्याग और बलिदान का त्योहार  बकरीद

लखनऊ मस्जिद के प्रमुख इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोगों ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की और देश की शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Bakrid 2023: ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज ने मांगी अमन चैन और तरक्की की दुआ

Bakrid 2023: लखनऊ मस्जिद के प्रमुख इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोगों ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की और देश की शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

देश के हर राज्यों में बीते गुरुवार को ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मुस्लिमों ने सुबह मस्जिदों और ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे को बधाई दी। मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह की नमाज में शामिल हुए और एक दूसरे को बधाई दी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने टीले वाली मस्जिद, ऐशबाग ईदगाह और बड़ा इमामबाड़ा सहित अन्य जगहों पर नमाज पढ़ी। इसके बाद उन्होंने कुर्बानी में शिरकत की और बधाईदेने एक दूसरे के घर गए।

बता दें कि मौलाना मोहम्मद अमजद ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में दो त्यौहार बड़े माने जाते हैं। एक रमजान के बाद आने वाला ईद उल फितर व ईद उल अजा जो रमजान के 2 महीने10 दिन बाद आती है। यह कुर्बानी का दिन होता है। वहीं, लखनऊ में ईदगाह के प्रमुख इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोगों ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की और देश की शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने से बचने के लिए बकरीद पर बकरे की कुर्बानी देते समय कोई भी वीडियो या फोटो साझा न करें।’

सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना दी जाए। कुर्बानी के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। सीएम ने एक बैठक के दौरान कहा कि त्योहार के दौरान पुलिस शरारती तत्वों के साथ कड़ाई सेनिपटे। उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मास की खरीद –बिक्री न हो।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी हिदायत देते हुए ईदगाह में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि सड़कों पर नमाज पढ़ी जाए, ताकि किसी को आने जाने में दिक्कत न हो। उन्होंने ईदगाह पर नमाज अदा होने से आधा घंटा पहले आने की सलाह दी है।

सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी ट्वीट में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने ईद उल अजहा के अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व हर किसी को साथ रहने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देता है।’’

Read More:-Eid al adha Mubarak wishes 2023: क्यों मनाई जाती है बकरीद? जाने बकरी ईद का खास महत्व

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी अपने ट्वीट के जरिए लोगों को इस पर्व पर बधाई दी।वाराणसी में बकरीद के मौके पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समीप स्थित मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआ ख्वानी की। इस दौरान देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी।

मौलवी ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने सफाई का ध्यान रखने की अपील की। उल्फत बेबी मस्जिद के खतीब इमाम मोहम्मद वासिद राजा ने कहा कि ईद उल अजहा का दिन बड़े प्रेम व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।मुल्क के लिए दुआएं की गईं। उन्होंने कहा कि लोग कुर्बानी पेश करें, लेकिन सफाई का ध्यान रखें।

देश के तरक्की के लिए मांगी दुआएं

बड़े ईदगाह काशी विद्यापीठ के इमाम मुफ्ती शमीम अहमद अल हुसैनी ने कहा कि बकरीद के मौके पर मुल्क के नागरिकों के हक में दुआएं की गईं। गंगा-जमुनी तहजीब को जिंदा रखने और इस मौके से हर एक को मुबारकबाद पेश की गई। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी मुबारकबाद पेश की गई है। यह मुल्क एक गुलदस्ता जैसा है, जिसमें तरह-तरह के फल व फूल हैं।

Read More:- BMI Analysis :सेहत मापने का ये है अनोखा तरीका, जानें बीएमआई के बारे में विस्तार से

राज्य सरकार ने इस त्यौहार के लिये व्यापक इंतजाम किए थे।डीजीपी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा था प्रदेश की 33,340 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इनमें से पुलिस ने 2213 स्थानों को संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया है जिसके लिए 2416 शांति समिति बैठक की गईं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button