धार्मिक

Chaitra Navratri Date 2024: चैत्र नवरात्रि में घोड़े पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, ज्योतिषाचार्य बोले- ये आपदाओं का प्रतीक

Chaitra Navratri Date 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्यौहार को बेहद ज्यादा पावन और बहुत ही ज्यादा पवित्र माना जाता है। पूरे देश में नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है।

Chaitra Navratri Date 2024: 9 दिन का है चैत्र नवरात्र, घटस्थापना मुहूर्त व माता की क्या होगी सवारी? जानें सब कुछ

Chaitra Navratri Date 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्यौहार को बेहद ज्यादा पावन और बहुत ही ज्यादा पवित्र माना जाता है। पूरे देश में नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। भक्त नवरात्री के 9 दिनों तक माता रानी का व्रत रखते हैं और विधि विधान से माता रानी की पूजा करते हैं। इसके अलावा नवरात्रि के ये पावन दिन शुभ कार्यों के लिए बेहद ही उत्तम माने जाते हैं।

नवरात्री के दिनों में बिना कोई शुभ मुहूर्त देखें शुभ कार्य किए जाते हैं। साथ ही लोग अपने घरों में कलश की स्थापना करते हैं और 9 दिनों तक अखंड ज्योति भी जलाते हैं। हिंदू नववर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा तिथि यानी चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ हो जाता है। चैत्र नवरात्रि को वसंत नवरात्रि के नाम से जानते हैं। इसे चैती नवरात्रि भी कहते हैं। इसे हिंदूओं की पहली नवरात्रि मानी गई है। चैत्र नवरात्रि के 9 दिन पूरी तरह से मां दुर्गा के नौ रूप के लिए अर्पित होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कब से हो रही है और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है।

मंगलवार से शुरू हो रही नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि इस साल यानी 2024 में 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्त घटस्थापना करके मां दुर्गा का आव्हान करते हैं। ज्वारे बोते हैं। 9 दिन भक्त व्रत का संकल्प करते हैं। माता की पूरे मन से पूजा करते हैं। महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा व आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में उगादी के पर्व के तौर पर इस पहले दिन को मनाया जाता है।

Read More:- Chandra Grahan 2024: इस होली पर साल के पहले चंद्र ग्रहण का साया, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जानें क्या बरतें सावधानी…

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 

पंचांग पर ध्यान दें तो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी साल की 8 अप्रैल 2024 की तारीख को रात के 11 बजकर 50 मिनट पर मुहूर्त शुरू हो रही है। अगले दिन 9 अप्रैल 2024 की तारीख को रात 08 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा।

घटस्थापना मुहूर्त पर ध्यान दें

  • सुबह 06.02 – सुबह 10.16 (कुल 4 घंटे 14 मिनट)
  • कलश स्थापना के अभिजित मुहूर्त उचित होगा जोकि सुबह 11.57 – दोपहर 12.48 ( कुल 51 मिनट)

We’re now on WhatsApp. Click to join

चैत्र नवरात्रि 2024 तिथियां (Chaitra Navratri 2024 Tithi)

  • 9 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि- मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
  • 10 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
  • 11 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि- मां चंद्रघण्टा पूजा
  • 12 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि- मां कुष्माण्डा पूजा
  • 13 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि- मां स्कंदमाता पूजा
  • 14 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि- मां कात्यायनी पूजा
  • 15 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि- मां कालरात्री पूजा
  • 16 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि- मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
  • 17 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि- मां सिद्धीदात्री पूजा, महानवमी

घोड़े पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा

आपको बता दें कि इस साल चैत्र नवरात्रि मंगलवार से शुरू हो रही है। नवरात्रि में मंगलवार और शनिवार के दिन मां का आगमन घोड़े पर होता है जिसे अशुभ माना गया है। ऐसे में इस बार चैत्र नवरात्रि 2024 में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर पधारेंगी। माता का वाहन घोड़ा प्राकृतिक आपदाओं का प्रतीक है। जानकारों के अनुसार, इसका अर्थ है कि हम भविष्य के संकटों के प्रति वर्तमान से ही सचेत हो जाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button