महिला दिवस पर महिला सांसदों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मिलेगा मौका!
सोमवार को केंद्र सरकार ने यह कहा था कि वे कोशिश करेंगे कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को संसद में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपनी बात सामने रखें।
गौरतलब हैं कि, राष्ट्रपति के भाषण के दौरान संसद में धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा के समय एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस को लेकर यह सुझाव दिया था।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री यानी के मुख्तार अब्बास नकवी ने यह कहा है कि यह सुझाव प्रधानमंत्री की तरफ से है। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा महिला सांसदों को उनकी बात सामने रखने का मौका देने की पूरी कोशिश करेंगे।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी अपने विचार बताएं हैं। आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को संसद में सिर्फ महिला सदस्यों को बोलने देने का मौका दिया जाना चाहिए।