पॉलिटिक्स

Swami Prasad Maurya Attacked: इस नेता और संत के बीच हुई तीखी बहस, मामला मार-पीट पर पहुंचा

Swami Prasad Maurya Attacked: मामले को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ पुलिस जांच में जुटी

Highlight:
  • रामचरित मानस को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को संत ने हमला कर दिया।
  • मौर्य ने इस मारपीट को लेकर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

Swami Prasad Maurya Attacked: गोमती नगर स्थित होटल ताज में बुधवार दोपहर एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच रामचरित्रमानस को लेकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि, राजू दास ने कहा कि वह रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। होटल ताज में सुबह से ही चैनल का कार्यक्रम चल रहा था।

वहीं गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरित मानस को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को हमला कर दिया गया। कैमरे के सामने की गई इस मारपीट के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य महंत और उनके समर्थकों से छूटने की कोशिश करते नजर आए।

वहीं मौर्य ने इस मारपीट को लेकर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। मौर्य ने अपनी शिकायत में एक नेशनल न्यूज चैनल की एंकर को भी इस घटना की साजिश में शामिल बताया है। जिसने उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया था।

https://twitter.com/DevOffice_/status/1625880118651674624?s=20&t=BBdP27Jv9xWpIv3wYlsgGQ

उधर, एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो व सीसीटीवी जुटाए गए हैं। वीडियो में दोनों पक्षों से नारेबाजी व एक दो लोगों के बीच हाथापाई दिख रही है। विस्तार से प्रकरण की तफ्तीश की जा रही है। तहरीर मिलेगी तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Adani FPO Cancel: अडानी एंटरप्राइजेज के FPO हुए रद्द, जानिए क्या है पुरा मामला

आपको बता दें दोपहर में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास को भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महंत राजू दास होटल की लॉबी में अपने दो-तीन समर्थकों के साथ मौजूद थे। इसी बीच अपना सेशन खत्म कर स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों सहित होटल से निकलने वाले ही थे कि तभी राजू दास की नजर मौर्य पर पड़ी और वह उनकी ओर बढ़ते हुए जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। दोनों लोगो में झड़प होने के बाद मामला मार पीट तक पहुंच गया।

आपको बता दें मौर्य ने शिकायत में लिखा कि उन्हें एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ के ताज होटल में बुलाया गया था। दोपहर करीब 12.30 बजे यह कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाहर निकलते समय हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और छावनी मंदिर के तपस्वी महंत परमहंस दास ने कुछ साथियों के साथ तलवार व फरसे से मेरे ऊपर हमला किया। समर्थकों के बीचबचाव करने से मेरी जान बची। उन्होंने आरोप लगाया कि महंत राजू दास ने पहले भी उन्हें जान से मारने के लिए 21 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button