पॉलिटिक्स

Uttrakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी का सभी विभागों को आदेश, दो दिन में देनी होगी निवेश एमओयू की ग्राउंडिंग रिपोर्ट

Uttrakhand: दिसंबर में हुए निवेश सम्मेलन में पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने 3.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किया। इसमें अब तक 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

Uttrakhand: सभी विभाग 15 तक दें निवेश एमओयू की ग्राउंडिंग रिपोर्ट, दिसंबर में हुआ था सम्मेलन

उत्तराखंड: वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए निवेश एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए विभागों को 15 फरवरी तक उत्तराखंड सरकार को रिपोर्ट देनी होगी। दिसंबर में हुए निवेश सम्मेलन में पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने 3.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किया। इसमें अब तक 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। जिसमें कहा गया गया था कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और रोजगार देने वाले निवेश प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर ग्राउंडिंग की जाए। साथ ही सीएम ने 15 फरवरी तक अधिक से अधिक एमओयू हुए निवेश प्रस्ताव को ग्राउंडिंग करने के निर्देश दिए थे।

अलग-अलग क्षेत्र में होंगे निवेश के उद्धाटन कार्यक्रम

आपको बता दें कि उद्योग विभाग, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास विकास, कृषि एवं बागवानी, पर्यटन, नागरिक उड्डयन समेत अन्य विभाग निवेशकों के साथ किए गए एमओयू और निवेश को धरातल पर उतारने की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। इसके बाद विभागों की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश के उद्धाटन व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

निवेशकों को जमीन लेने में होगी आसानी

मुख्यमंत्री ने एमओयू प्रस्ताव की ग्राउंडिंग में निवेशकों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए 200 करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव पर निवेशकों का सहयोग करने के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी तय की है, जिससे निवेशकों को जमीन व अन्य अनुमतियां लेने में आसानी हो सके।

Read More:- यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे पीएम मोदी, आज दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान: Hindi News Today

पुष्कर सिंह ने हरिद्वार में निकाला था रोड शो

पुष्कर सिंह धामी की बात करें तो उन्होंने सोमवार को हरिद्वार में मातृशक्ति महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले रोड शो निकाला था। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शामिल हुए थे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे भी थे। सोमवार की दोपहर 12 बजे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवपुरा चौक पर पहुंचे थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

कार्यकर्ताओं पर हुई पुष्पवर्षा

यहां अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर नमन किया और फिर गाड़ी में रोड शो के लिए सवार हुए। मुख्यमंत्री के रोड शो में आगे-आगे ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता झूमते हुए चल रहे थे। दोनों तरफ मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं और बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएम धामी का अभिनंदन किया। देवपुरा से लेकर ऋषिकुल मैदान तक हुए रोड शो में शामिल सीएम सहित सभी कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की गई।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button