Supriya Shrinate Speaks on Bjp: सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा, जानिए!
Supriya Shrinate Speaks on Bjp: बीजेपी 9 साल के सत्ता के आनंद में अंधी हो गई है, उसे कांग्रेस के बारे में नहीं भूलना चाहिए – सांसद राहुल गांधी
Highlights:
- सुप्रिया श्रीनेत ने सांसद राहुल गांधी के बचाव में बोला बीजेपी पर हमला
- राहुल गांधी ने इंगलैंड में चथम हाउस के मंच पर अपने विचारों को रखा
Supriya Shrinate Speaks on Bjp: कांग्रेस पार्टी की तेजतर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का बचाव करते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट्स और उनके द्वारा एक नेशनल टीवी चैनल पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा के साथ किए किए गए बहस का कुछ देर का विडियो क्लिप भी साझा किया है। सुप्रिया अपने विडियो ट्वीट करते हुए लिखती हैं कि, ” विदेश जाकर भारत की अहम भूमिका और बात करके देश का मान बढ़ाने का काम किया है, राहुल गांधी ने। पीएम मोदी ने तो विदेशी धरती पर भी ओछी राजनीति ही की है, ‘क्या पाप किया जो हिंदुस्तान में पैदा हुए’ इससे ज्यादा भद्दा और क्या कह सकते थे ? तथ्यों पर बात करने की हिम्मत है? ”
सुप्रिया श्रीनेत यहीं पर नहीं रुकतीं हैं और बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिन्हा के साथ डिबेट की छोटे अंश की विडियो क्लिप में वो बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि, ” पीएम मोदी जब 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के पीएम बनकर विदेश की धरती पर जाते हैं, चाहे वो सियोल हो, चीन हो, टोरंटो या अमेरिका हो, जिसकी लम्बी फहरिस्त है। उनके द्वारा भारत के राजनीतिज्ञो व विपक्ष के खिलाफ प्रयोग किए गए शब्द सबके सामने हैं। यदि यह कह देना कि 70 साल में कुछ हुआ ही नहीं, तो आप तमाम क्रांतिकारियों से लेकर स्वतंत्रता सेनानियों तक का अपमान करते हैं।”
इन दिनों राहुल गांधी इंगलैंड के दौरे पर हैं और वहां के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए उनके संबोधन को लेकर बीजेपी के लोगों ने कड़ी आपत्ति प्रकट किया है। दोनों दलों के प्रवक्ताओं में अपने-अपने दलों के नेताओं के बचाव में आकर वक्तव्य देना पड़ रहा है।
सुप्रिया श्रीनेत राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट करती हैं कि, “भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में 140 करोड़ लोग रहते हैं। इसीलिए भारत में लोकतंत्र का भविष्य पूरी दुनिया के लोकतांत्रिक भविष्य को प्रभावित करेगा. अपने लोकतंत्र को मज़बूत बनाना और जीवित रखने का काम ख़ुद भारत को करना होगा।” सुप्रिया श्रीनेत अपने इस ट्वीट के माध्यम से अपने नेता राहुल गांधी के विचारों को रखने का प्रयास करती हैं।
बताते चलें कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी इंगलैंड में हैं और वहां उन्होंने चथम हाउस के मंच पर अपने विचारों को खुल कर रखा। राहुल गांधी के संबोधन पर वैसे भी बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेर लिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस के प्रवक्ता व नेता राहुल गांधी का बचाव करते हुए ट्वीट कर रहे हैं।तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से राहुल गांधी द्वारा चथम हाउस के मंच पर दिए गए साक्षात्कार के कुछ अंशों को ट्वीट किया गया है। कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल के इस ट्वीट में राहुल गांधी के उन शब्दों को रखा गया है जो उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा है। वो कहते हैं कि, ” यह महत्वपूर्ण है कि भारत के रिश्ते अपने पड़ोसी देशों से अच्छे हों। लेकिन… यह पाकिस्तान की कार्यशैली पर भी निर्भर करता है। पाकिस्तान भारत में आतंक को बढ़ावा देने में लगा है… ऐसी स्थिति में यह होने से रहा।”
Read more: Prashant Kishor-Jan Suraj Padyatra: बिहार की राजनीति को लेकर प्रशांत किशोर ने कह दी ये बात
पाकिस्तान के साथ देश के रिश्ते के बारे में राहुल गांधी का विचारों क्या है, इसको उनकी पार्टी के ट्वीटर हैंडल द्वारा आम जनता को बताने का प्रयास किया गया।
कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल द्वारा राहुल गांधी के विचारों को, राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया गया है कि, ” बीजेपी पिछले 9 साल में सत्ता के आनंद में अंधी हो गई है। यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद अधिकांश वर्षों तक देश की सेवा की।”
इधर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर सहित इसके प्रवक्ता पहले से ही राहुल गांधी के वक्तव्य को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था। गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय इंगलैंड के दौरे पर हैं।