पॉलिटिक्स

कानपुर में सुब्रमण्यम स्वामी की कार पर फेंके गए अंडे और टमाटर!

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी को उत्तर प्रदेश के कानपूर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी शुक्रवार को कानपूर के  वीएसएसडी कॉलेज में  आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे, तब कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और नारे लगाए। साथ ही स्वामी की कार पर प्रदर्शनकारियों ने  टमाटर और अंडे भी  फेंके। यही नहीं, स्वामी को काले झंडे भी दिखाए गए और उन पर काली स्याही भी फेंकी गई।

1

इससे पहले सुब्रमण्यम ने शुक्रवार के दिन सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि केवल जेएनयू ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलग-अलग देशद्रोही मौजूद हैं। जिनकी संख्या देश में काफी ज्यादा है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और मऊ में इनकी बहुत अधिक संख्या है। इन सबकी पहचान करके जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button