सीतापुर में रोड शो के दौरान एक शख्स ने राहुल पर फेंका जूता
सीतापुर में रोड शो के दौरान एक शख्स ने राहुल पर फेंका जूता
सीतापुर में रोड शो के दौरान एक शख्स ने राहुल पर फेंका जूता:- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘किसान यात्रा’ आज यूपी के सीतापुर पहुंची। सीतापुर में रोड शो को दौरान एक शख्स ने राहुल पर जूता फेंका लेकिन जूता बस पर लग गया।
60 साल से देश का गर्त कर दिया है कांग्रेस ने
जूता फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जूता फेंकने वाला शख्स एक पत्रकार है।
पूछताछ के दौरान उसने बताया ‘उसने इसलिए जूता मारा क्योंकि 60 सालों में इन्होनें देश को गर्त कर दिया है।‘
साथ ही कहा “दो साल हो गए है पत्रकारिता करते हुए। परेशान हो चुका हूं जिसका जवाब नहीं है। अब यह कह रहे है कि बिजली हाफ, किसान का कर्ज माफ करेंगे। 60 साल तक इसकी सरकार सत्ता में आसीन रही तब यह क्या कह रहे थे तब कर्ज माफ क्यों नहीं किया।“
सीतापुर से पहले भिटौली में की सभा
इससे पहले राहुल आज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पूर्व सांसद राजा राम पाल तथा विधायक सीता बहुगुणा जोशी ने किया। इसके बाद उनका काफिला सीतापुर के लिए रवाना हुआ।
यहाँ पढ़ें : राहुल गांधी की खाट सभा में लूट गए खाट
सीतापुर से पहले भिटौली में राहुल ने एक छोटी से सभा की। जहां राहुल ने यूपी की दोनों पार्टियों पर निशाना साधा। सभा के दौरान राहुल ने कहा कि यूपी के दिग्गज मायावती और मुलायम सिंह का रिमोट प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है।
इन दोनों की पार्टियां बीजेपी से डर गई है। सिर्फ कांग्रेस ही बीजेपी से लड़ने का दम रखती है।
खाट सभा की काफी चर्च में रही
आपको बता दें इस महीने के शुरुआत में राहुल गांधी ने पूरी यूपी में देवरिया से मेरठ तक अपनी किसान यात्रा शुरु की थी। इस यात्रा के दौरान राहुल ने रोड शो किया। पहले फेज के दौरान राहुल ने 2229 किलोमीटर की यात्रा की थी। जिसके दौरान उन्होंने कई जगहों पर किसानों के साथ खाट सभा की। इस खाट सभा से वह विपक्ष पर निशाना साधना चाहते थे। लेकिन वह खुद ही विरोधियों को निशाने पर आ गए। इस खाट सभा के दौरान सभा खत्म होती ही खाट की लूटपाट मच गई थी।