अरुणाचल प्रदेश में लागू हुआ राष्ट्रपति शासन!
पिछले 16 दिसंबर से राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। कैबिनेट के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हस्ताक्षर कर इसे मंजूरी दे दी है। जिसके साथ आज सोमवार से अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन शुरु हो गया है।
सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस और आप ने कड़ी आलोचना की है, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इसे राजनीतिक असहिष्णुता भी कह डाला।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की सिफारिश की गई थी।
पिछले साल 16 दिसंबर को यहां तब राजनीतिक संकट उत्पन्न हुआ जब कांग्रेस के 21 बागी विधायकों ने भाजपा से हाथ मिला लिया था। मुख्यमंत्री नाबाम तुकी की जगह कैलिखो पॉल को नेता चुन लिया गया था। नाबाम तुकी ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल राजखोवा भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं वे कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ उनकी सरकार गिराने की साजिश में लगे हैं।