पॉलिटिक्स

संगीत सोम के बयान पर औवेसी ने किया पलटवार, उठाया सवाल

लाल किला भी तो गद्दारो ने ही बनाया है


बीजेपी के नेता और यूपी के सरधना के विधायक संगीत सोम ने प्यार का प्रतीक माने जाने ताजमहल को लेकर कल विवादित बयान दिया था।

असउद्दीन औवेसी
असउद्दीन औवेसी

लाल किले पर तिरंगा नहीं फहराया जाना चाहिए

इसी सिलसिले में हैदराबाद के सांसद औवैसी ने पलटवार किया है। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि अगर ताजमहल ‘गद्दारों’ ने बनाया है तो लाल किला भी तो ‘गद्दारों’ ने ही बनया है। तो क्या पीएम नरेंद्र मोदी को तिरंगे फहराना छोड़ देंगे? क्या मोदी और योगी घरेलू और विदेशी पर्यटकों से कहेंगे कि वे ताजमहल को देखने ना आएं? यहां तक कि दिल्ली में हैदराबाद हाउस को ‘गद्दारों’ ने ही बनाया है। क्या मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी छोड़ देंगे?

पार्टी के लोगों ने बयान से किया किनारा

वहीं संगीत सोम की पार्टी के लोग ही उनके इस बयान से किनारा करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी की यूपी प्रवक्ता नवीन कोहली ने कहा यह उनकी निजी राय हो सकती है। ताजमहल तो हमारा ऐतिहासिक धरोहर है।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी की नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी कहा कि वह उनका बयान उनकी निजी राय हो सकती है। ताजमहल एक ऐतिहासिक विरासत के साथ-साथ देश का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। प्रदेश की बीजेपी सरकार आगरा और ताजमहल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पर्यटक के नजरिए से भी देखें तो हमें ताजमहल पर गर्व है।

आपको बता दें सारा मामला ताजमहल को यूपी के पर्यटन स्थल की सूची में शामिल न करने को लेकर शुरु हुआ था। जिसके बाद यूपी सरकार ने इस पर सफाई दी थी।
गौरतलब है कि कल संगीत सोम ने कहा था कि गद्दारों के बनाए ताजमहल को इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button