Northeast Elections Results Live Update: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में सम्पन्न हुए चुनावों के रूझान जानिए
Northeast Elections Results Live Update: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय में विधान सभा चुनाव सम्पन्न हुए थे, आज चुनाव का आ रहा परिणाम
Highlights:
- पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय में विधान सभा का चुनाव हुआ था।
- आज उन चुनावों का परिणाम आ रहा है तथा मतों की गिनती घंटों पहले से जारी है
- अब तक के गिनती के रुझानों में बीजेपी नागालैण्ड और त्रिपुरा में सत्ता क़ाबिज़ होने के करीब है, जबकि मेघालय में एनपीपी सबसे आगे चल रही है।
Northeast Elections Results Live Update :पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय में हुए विधान सभा चुनावों की गिनती शुरू हो चुकी है। यहाँ बहुत सारे भ्रम टूटते हुए नजर आ रहे हैं।
त्रिपुरा में बीजेपी की ही सरकार है तो नागालैण्ड सरकार में बीजेपी गठबंधन में है और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है। आज इन राज्यों में सम्पन्न हुए चुनावों के परिणाम आ रहा है। मतों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझान के आधार पर देखा जाए तो त्रिपुरा में बीजेपी फिर अपनी सरकार बना सकती है। वहीं अगर नागालैण्ड को देखा जाए तो बीजेपी अपने गठबंधन के साथ सत्ता में दिख रही है। मेघालय में वर्तमान सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी रुझान में सबसे आगे चल रही है। नागालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय में 60-60 विधानसभा की सीटें हैं।
नागालैण्ड में अभी तक के रुझान में बीजेपी गठबंधन को 37 सीटें व कांग्रेस को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन 33 तो कांग्रेस+ 16 सीटें जीतती हुई दिख रही हैं।
बात मेघालय की करें तो बीजेपी को 5 सीटें, कांग्रेस को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी को 27+ सीटें खाते में मिल रही हैं। बीजेपी के प्रवक्ता इस जीत के लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी को श्रेय दे रहे हैं।
Read more: Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें पूरा मामला
बीजेपी नेता किरन रिजूजू एक टीवी डिबेट में कह रहे हैं कि “पार्टी की अपनी आयडियोलॉजी अलग जगह होती है, पर सबका साथ सबका विकास ने सबको प्रभावित किया है।” कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार भी ख़ास नहीं रहा। हालांकि, अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन किया है।