पॉलिटिक्स

आप ने भगवंत के खिलाफ शराब पीकर संसद आने के आरोप को ‘निराधार’ बताया

आम आदमी पार्टी ने पंजाब से सांसद भगवंत मान के खिलाफ शराब पीने के आरोप को ‘निराधार’ बताया है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि संसद में एक प्रणाली होनी चाहिए, जिसके तहत परिसर में प्रवेश करने से पहले सांसदों की जांच की जानी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने यह बताया है कि हमने यह कहा है कि संसद में एक ऐसी प्रणाली होनी चाहिए, जिसके तहत नशे में संसद भवन में जाने वाले सांसदों की जांच हो। मैं जानता हूं कि बीजेपी तथा बीजेपी के बाहर के कई सांसद नशे की हालत में संसद जाते हैं लेकिन मैं उनके नाम नहीं लेना चाहता हूं।

bhagwant-mann

आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान

आप को बता दें, पिछले दिनों सांसद भगवंत मान ने संसद भवन में अंदर जाने की पूरी प्रक्रिया का वीडियो शूट किया था, जिसको फेसबुक पर भी अपलोड किया था, जिसके बाद से वह विवादों में घिरे हुए है। इस मामले को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 9 सदस्यीय जांच समिति गठित करने का फैसला किया था और फैसला आने तक मान को सदन से निलंबित भी कर दिया गया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button