नितिन पटेल होंगे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री
गुजरात में साफ हो गया है कि अब अगले मुख्यमंत्री नितिन पटेल ही होगें। इस बात की औपचारिक घोषणा आज यानि शुक्रवार की शाम गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगी। आज शाम चार बजे यह बैठक होनी है।
केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सरोज पांडे गुजरात में मौजूद होंगे। साथ ही विधायक होने के नाते अमित शाह खुद भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
दरअसल, कल यानि गुरुवार को अमित शाह ने गुजरात में नए मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं से बातचीत भी की थी।
नितिन पटेल
आप को बता दें, नितिन पटेल नरेन्द्र मोदी के करीबी रहे है । नितिन पटेल 90 के दशक से ही लगातार मंत्री रहे हैं और वह उत्तरी गुजरात के कड़वा पटेल नेता हैं। नितिन पटेल सिर्फ एक बार ही चुनाव हारे हैं। गुजरात में जब नरेंद्र मोदी की सरकार थी तब नितिन शहरी विकास मंत्री और वित्तमंत्री मंत्री रहे थे। गुजरात कैबिनेट में नितिन की नंबर दो पर थे।
वैसे तो वह आनंदीबेन पटेल की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, लेकिन सरकार के प्रवक्ता वही थे और नितिन की इमेज मीडिया फ्रेंडली रही है। साथ ही पटेल आंदोलन के दौरान उन्होंने सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच भी अहम भूमिका निभाई थी। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि पटेल समाज में उनकी अच्छी पकड़ है।