पॉलिटिक्स

नबाम तुकी ने गर्वनर से मांगा बहुमत साबित करने का 10 दिन का समय

अरूणाचल प्रदेश की सियासी उठा-पटक के बाद आज मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई और वर्तमान हालत पर चर्चा की। इस चर्चा के बाद नबाम तुकी गर्वनर से मिले और विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का और समय मांगा है।

नबाम तुकी ने गर्वनर से मांगा बहुमत साबित करने का 10 दिन का समय
नबाम तुकी

वहीं आज शाम तक वह गर्वनर के जवाब का इंतजार करेंगे। आपको बता दें, गर्वनर ने नबाम तुकी को शनिवार यानी 16 जुलाई तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस राज्यपाल के शनिवार तक बहुमत साबित करने के फैसले से खुश नही है। कांग्रेस ने गर्वनर के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है। इसी के साथ कांग्रेस ने राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि गर्वनर तभी सदन में बहुमत साबित करने को कह सकता है, जब कोई अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया हो।

Back to top button