पॉलिटिक्स

Lok Sabha Election 2024: प्रशांत किशोर ने भाजपा को लेकर की भविष्यवाणी, कहा ‘पूर्वोत्तर और दक्षिण में मिल सकती है बढ़त’

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जनसुराज पैदल मार्च निकाल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी की क्‍या स्थिति रहेगी, इस पर बातचीत की। प्रशांत किशोर ने बताया कि किन राज्‍यों में भाजपा की सीटें बढ़ सकती हैं तो कहां लग सकता है झटका।

Lok Sabha Election 2024: जानिए बंगाल और ओडिशा में कैसी होगी भाजपा की स्थिति? प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा


Lok Sabha Election 2024: आपको बता दें कि न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते प्रशांत किशोर ने बताया कि आगामी चुनाव में पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भाजपा अपनी सीटों व मत प्रतिशत में बढ़ोतरी करेगी। पीके के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में कुल मिलाकर लोकसभा की 164 सीटें हैं। अगर अतीत पर नजर डाली जाए तो देखेंगे कि भाजपा को इन राज्‍यों में अपनी पकड़ बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है। यहां उसकी कट्टर राष्ट्रवादी विचारधारा मतदाताओं को कुछ खास रास नहीं आ रही थी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो इन राज्‍यों में भाजपा को केवल सात सीटें मिली थीं, जबकि साल 2019 के लोकसभा की बात करें तो 30 सीटें भाजपा जीती थीं

किन राज्यों में कैसी रहेगी स्थिति?

प्रशांत किशोर ने बताया, ”इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल और ओडिशा में नंबर एक पार्टी होगी। इतना ही नहीं, तेलंगाना में भी बीजेपी पहले या दूसरे नंबर की पार्टी रहेगी। तमिलनाडु में भी भाजपा का वोट प्रतिशत डबल अंक में पहुंच सकता है।”

इन राज्यों में मजबूत हो सकती है पार्टी की स्थिति

प्रशांत किशोर ने कहा कि तमिलनाडु में पार्टी दोहरे अंक में वोट शेयर हासिल कर सकती है। यहां देखने वाली बात ये है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा का वोट शेयर 3.6 प्रतिशत था जबकि 2021 के विधानसभा चुनाव में यह गिरकर 2.6 प्रतिशत रह गया था। इन राज्यों में भाजपा को जो बढ़त मिलने की संभावना है, उसकी बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इन राज्यों के लगातार दौरे करना भी है। भाजपा ने इन राज्यों में जनाधार बढ़ाने के लिए भरसक और अहम प्रयास किए हैं।

बिहार के बारे में प्रशांत किशोर ने क्‍या कहा?

प्रशांत किशोर ने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि यहां एक नई राजनीतिक पार्टी के लिए असीम संभावनाएं हैं, क्‍योंकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले दल करीब-करीब समान विचारधारा वाले हैं। यहां समान विचारधारा वाली पार्टियों के गठबंधन के 35 साल के शासन के बावजूद पुरजोर सत्ता विरोधी लहर है। इन 35 सालों में बुनियादी बदलाव तक नहीं हुआ है।

प. बंगाल में भाजपा और मजबूत होगी

प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी के मुताबिक बीजेपी पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। पिछली बार 2019 में बीजेपी को यहां पर अभूतपूर्व सफलता मिली थी। बीजेपी को यहां पर 18 सीटें मिले थे जोकि टीएमसी से 4 कम थे मगर फिर भी इसे ऐतिहासिक कहा गया। बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिला था।

Read More: Hindi News Today: PM मोदी ने चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, मां शैलपुत्री की स्‍तुति का वीडियो किया शेयर

केरल में बीजेपी को करना पड़ सकता है इंतजार!

प्रशांत किशोर ने केरल में बीजेपी के प्रभाव को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि विश्लेषकों के मुताबिक केरल में बीजेपी को इंतजार करना पड़ सकता है। इस बार कुछ लोगों का मानना है कि तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में दिलचस्प मुकाबला हो सकता है, बीजेपी की नजर इन दोनों सीटों पर है और वह जमकर प्रचार कर रही है। केरल के राजनीतिक पर्यवेक्षक जोसेफ सी मैथ्यू ने इंडिया टुडे को बताया कि केरल में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में इसके वोट शेयर में मामूली वृद्धि देखी जा सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button