अजब - गजब

Taiwan Knife Massage: ऐसे किया जाता है नाइफ मसाज, इस देश में है काफी ज्यादा पॉपुलर

आपको बता दें कि ये दुनिया का सबसे खतरनाक मसाज माना जाता है। ये उन्हीं चाकुओं से की जाती है, जिससे मीट काटा जाता है। ये मसाज काफी असरदार है। ताइवान और थाईलैंड में काफी ज्यादा पॉपुलर। जानते हैं इसके बारे में

Taiwan Knife Massage:दुनिया का सबसे खतरनाक मसाज ताइवान में, ये तरिका है सबसे ज्यादा पॉपुलर


Taiwan Knife Massage:जब भी शरीर में कुछ थकान सी महसूस होने लगती है या शरीर बोझिल लगता है या तनाव महसूस होता है तो बॉडी मसाज कराना एक अच्छा तरीका है। इसकी राय भी दी जाती है। एशियाई देशों में मसाज प्राचीन समय से ही प्रचलित रहा है। आजकल दुनियाभर में स्पा ये काम कर रहे हैं। इस मामले में कई एशियाई मुल्कों में चाकु से किया जाने वाला मसाज ना केवल अलग तरह का है बल्कि इसे असरदार भी कहा जाता है। ये लोकप्रिय भी है।

दुनिया का सबसे खतरनाक मसाज ताइवान में

ताइवान में एक ऐसा मसाज किया जाता है, जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक माना जाता है। इस मसाज के लिए ताइवान में 2000 साल से ज्‍यादा पुराने तरीके का इस्‍तेमाल किया जाता है। दरअसल, यहां मसाज थेरैरिपस्‍ट मीट चॉप करने वाले दो बड़े चाकुओं का इस्‍तेमाल करती हैं। राजधानी ताइपे में इस तरीके से मसाज करने वाले कई पार्लर हैं। इसमें थेरैपिस्‍ट दो चाकुओं को केमिकल से साफ करने के बाद पूरे शरीर पर हल्‍का वार करती हैं। हालांकि, चाकू का वार करने से पहले शरीर को कपड़े से ढक दिया जाता है।

ताइवान में 36 प्रशिक्षण केंद्रों में दिया जाता है प्रशिक्षण

ताइपे में दाओलायओ आई-जिंग एजुकेशन सेंटर करीब चार दशक से नाइफ मसाज का प्रशिक्षण दे रहा है. इनके पूरे ताइवान में 36 प्रशिक्षण केंद्र हैं. इनमें से 15 तो पिछले पांच साल में ही शुरू किए गए हैं. अब सेंटर्स पर जापान, हांगकांग फ्रांस और कनाडा समेत दुनियाभर से आने वाले मसाज थेरैपिस्‍ट को प्रशिक्षण दिया जाता है. आजकल लोग नाइफ मसाज का इस्‍तेमाल बीमारियों को दूर करने, अच्‍छी नींद और तनाव से निजात पाने के लिए कर रहे हैं.

दो बड़े चाकुओं से मसाज

ताइपे के एक पार्लर में मसाज कराने पहुंचे एक व्‍यक्ति ने बताया कि मैं टेबल पर चेहरा नीचे किए हुए चाकुओं से मसाज का इंतजार कर रहा था। थेरैपिस्‍ट एल्‍सा ने पहले अपने हाथों से मेरे शरीर को दबाया ताकि मेरा अतिरिक्‍त तनाव कम हो सके।

Read More: Surya Namaskar Benefits: रोजाना सूर्य नमस्कार करने से मिलेगें ये खास फायदें, दिल-ओ-दिमाग भी रहेगा दुरुस्त

नाइफ मसाज से इमोशनल हीलिंग भी

उस व्‍यक्ति ने बताया कि चाकुओं की मसाज के बाद मुझे गहरी नींद आ गई। हैरानी की बात है कि दर्जनों लोग 70 मिनट तक पूरे शरीर पर चाकुओं के प्रहार होने से तंग आ जाते हैं। मसाज की इस पद्धति के बारे में जानकारी देने वाले दाओलायओ का मानना है कि इस खतरनाक मसाज के जरिये फिजिकल और इमोशनल हीलिंग की जा सकती है। उनके मुताबिक, चीन में मसाज का तरीका 2000 साल से चिकित्‍सा पद्धति का अहम हिस्‍सा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button