Karnataka Legislative Council by-election: कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने भाजपा का छोड़ा साथ, जानिए क्या है पुरा मामला?
मई में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के तीन नेताओं- लक्ष्मण सावदी, बाबूराव चियानचनसुर और आर शंकर ने भाजपा का साथ छोड़ दिया था। वजह टिकट न मिलना था।
Karnataka Legislative Council by-election: कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार को मिला तोहफा, MLC उपचुनाव के बनाए गए उम्मीदवार
Karnataka Legislative Council by-election: कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को उम्मीदवार बनाया है। लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने हुबली-धारवाड़ सीट से चुनाव लड़ा था हालांकि वह चुनाव हार गए थे। शेट्टार के अलावा कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री एनएस बोसराजू और तिप्पनप्पा कामाकनूर को भी उम्मीदवार बनाया है। कर्नाटक के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शेट्टार को हुबली-मध्य धारवाड़ से हार का सामना करना पड़ा था।
30 जून को होंगे उपचुनाव
कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों पर 30 जून को उपचुनाव होना है। ये सीटें हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सदस्य बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफे से खाली हुई है। इनमें से सावदी ने ही चुनाव जीता था बाकी दोनों हार गए थे।
चुनाव से ठीक पहले भाजपा का छोड़ा साथ
मई में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के तीन नेताओं- लक्ष्मण सावदी, बाबूराव चियानचनसुर और आर शंकर ने भाजपा का साथ छोड़ दिया था। वजह टिकट न मिलना था। इसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। दिलचस्प बात यह है कि लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार ने टिकट न मिलने के कारण भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए थे जगदीश शेट्टार
बीजेपी से बगावत करना पूर्व सीएम और लिंगायत समुदाय के चर्चित नेता जगदीश शेट्टार के लिए सियासी तौर पर घाटे का सौदा साबित हुआ। हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे जगदीश शेट्टार को करारी हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार महेश टेंगीनकई ने बड़े अंतर से हराया है।
Former BJP CM,
Former BJP President,
Former Leader of Opposition,
Six times MLA,Sh. Jagadish Shettar joins the Congress family today in the presence of CP @kharge ji, Gen. Sec (Org) @kcvenugopalmp ji, PCC President @DKShivakumar ji & Congress in-charge, Karnataka @rssurjewala… pic.twitter.com/gY4wysOgzx
— Congress (@INCIndia) April 17, 2023
Read more: Karnataka Anti-conversion Law: कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून रद्द, सिद्धारमैया का फैसला
शेट्टार लिंगायत समुदाय के राज्य में दूसरे सबसे बड़े नेता
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बाद शेट्टार लिंगायत समुदाय के राज्य में दूसरे सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। कर्नाटक में लिंगायत वोटर्स की आबादी 17 फीसदी है। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में भी लिंगायत वोटरों का एक बड़ा तबका शेट्टार की वजह से ही कांग्रेस की ओर मुड़ गया था। जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर फायदा हुआ।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com