सत्ताधारी पार्टी जदयू के नेता का बेटा गिरफ्तार
बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू की पाषर्द मनोरमा देवी के पुत्र राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव को पुलिस ने गिरफ्तरा कर लिया है। उसे गया से करीब 25 किमी दूर बोधगया में गिरफ्तार किया गया है। रॉकी यादव ने 20 साल के एक युवक की गोली मार कर हत्या की था। इस घटना के तुरंत बाद से वह फरार था।
राकेश यादव को गिरफ्तार करने के बाद गया की एसएसपी गरीमा मलिक ने बयान देते हुए बताया “हम पूछताछ के आधार पर जगह-जगह छापे मार रहे थे और इसी दौरान मुख्य आरोपी राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
राकेश यादव
बता दें, कि बिहार सत्ताधारी पार्टी जदयू की पाषर्द मनोरमा देवी के पुत्र राकेश रंजन यादव ने 6-7 मई की रात को आदित्य कुमार नाम के एक युवक को गोली मार दी थी।
आदित्य कुमार की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने राकेश की गाड़ी को ओवरटेक किया था। इस बात पर ही दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया और राकेश ने आदित्य कुमार को गोली मार दी।
इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा कि ‘कानून के लंबे हाथ’ से कोई नहीं बच सकता। अंत में राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।