पॉलिटिक्स

मनीष सिसोदिया को नजीब जंग ने दिया दिल्ली आने का आदेश

राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने शुक्रवार यानि कल शाम एक फैक्स के द्वारा दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तुरंत दिल्ली आने को कहा है। उपराज्यपाल नजीब जंग ने डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का हवाला देते हुए यह कहा, कि ऐसे हालात में दिल्ली को उनकी जरूरत है।

दरअसल मनीष सिसोदिया इस समय शिक्षा विभाग से जुड़े एक टूर पर फिनलैंड की यात्रा पर गए हैं। ख़बरों के मुताबक मनीष सिसोदिया को भेजे गए फैक्स में यह कहा गया, कि नियम के हिसाब से अगर मुख्यमंत्री छुट्टी पर हैं तो कैबिनेट के फैसलों तथा फाइलों में हस्ताक्षर का काम उपमुख्‍यमंत्री का होता है। मगर डिप्टी सीएम खुद फिनलैंड में हैं और उन्होंने किसी भी मंत्री को फाइलों में हस्ताक्षर करने या फिर कैबिनेट के फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं किया है। वहीं राजधानी दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बुरी तरह जूझ रही है।

manish-sisodia

मनीष सिसोदिया

एलजी ने फैक्स के माध्यम से मनीष का फिनलैंड का सरकारी दौरा भी रद्द कर दिया है। मगर यह देखना होगा कि अब मनीष एलजी का आदेश मानते हैं या नहीं।

आप को बता दें, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने नजीब जंग को आड़े हाथों लेते हुए यह कहा था कि दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रही है और वहीं दिल्ली के बॉस अमेरिका में हैं। मीडिया में सुर्खियां बनने के कारण एलजी को अमेरिका से लौटना पड़ा था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button