Delhi Poster Controversy: पोस्टर वार में आया नया मोड़ – आप पार्टी कर रही प्रदर्शन
Delhi Poster Controversy: ” मोदी जी इतना इनसिक्योर क्यों हैं ” – सीएम केजरीवाल
Highlights:
- जंतर-मंतर पर आप पोस्टर विवाद पर प्रदर्शन कर रही है
- सीएम केजरीवाल के खिलाफ लगा विवादास्पद पोस्टर
- कल पीएम मोदी के खिलाफ भी लगा था विवादास्पद पोस्टर
दिल्ली में राजनीतिक विवाद अभी चल ही रहा है। आज आप जंतर-मंतर पर शक्ति प्रदर्शन कर रही है। आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय की जंतर-मंतर पर मौजूदगी चर्चा का विषय बन रही है। दिल्ली में पिछले दो दिनों से जो पोस्टर विवाद चल रहा था, उस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली बार अपना मुंह खोला है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार में नया मोड़ आ गया है। कल पीएम मोदी के खिलाफ विवादास्पद पोस्टर लगाया गया। उस पोस्टर पर लिखा था, ” मोदी हटाओ, देश बताओ ”
इस पोस्टर पर दिल्ली में कल भारी घमासान मचा। बदले में रिएक्शन में केजरीवाल के खिलाफ भी पोस्टर लगे । सीएम केजरीवाल के खिलाफ जो पोस्टर लगा है उस पर आप पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है । इस मुद्दे पर बीजेपी और आप के बीच विवाद बढ़ गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मेरे खिलाफ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। आगे सीएम केजरीवाल अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को जनतंत्र की परिभाषा समझाते हुए कहा, “जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार ना किया जाये।”
दिल्ली में मेरे ख़िलाफ़ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या ख़िलाफ़ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे ख़िलाफ़ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ़्तार ना किया जाये।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
सीएम केजरीवाल ने ‘ पोस्टर गेम ‘ पर अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। केजरीवाल ने बोला कि मोदी जी दो-चार पोस्टर से क्यों डर रहे हैं? केजरीवाल ने आगे कहा,” ये तो नॉर्मल पोस्टर है। जनतंत्र में कोई भी लगा सकता है।मोदी जी इतना इनसिक्योर क्यों हैं? इतना डरा हुआ पीएम, मुझे लगता है कि ये सुबह उठकर यही सोचते हैं कि आज किस-किस को जेल में डालना है? “वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में हुई दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने एतराज जताया। कहा जा रहा है कि गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस मुद्दे को लेकर नेतागण विरोध जताएंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के अन्य बड़े नेता भी इस विरोध- प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।
#ModiHataoDeshBachao – ये तो Normal Poster है!
PM Modi इतने Insecure और डरे क्यों हुए हैं?
– CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/e7elrl0UX3
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 22, 2023
बीते बुद्धवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों के विरूद्ध कार्रवाई भी किया था। आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। इस पोस्टर केस में पुलिस ने 100 लोगों पर FIR किया है। हद हो गई। ”
मोदी सरकार तानाशाही के चरम पर है।
ये वो पोस्टर है जिस पर 100 FIR हो गई।
हद हो गई।https://t.co/PYTozESW5Z pic.twitter.com/lxnX0jlr6u— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 22, 2023
फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारा लिखा था। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के नेताओं ने भी रोष प्रकट किया।
Read more: Amritpal Singh Update: अमृतपाल की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज
उधर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी के ऊपर तीखा वार किया। ” .@AamAadmiParty वालों हमने खुले में, नाम देकर पोस्टर निकाला है, तुम्हारी तरह नहीं जो चोरी छिपे बिना नाम के पोस्टर निकाले।हम तुम्हारी तरह डरते नहीं।
@ArvindKejriwal को दिल्ली से अब हटना ही चाहिए।अगर दिल्ली को बचाना है। यह आए थे भ्रष्टाचार मिटाने, ख़ुद के 2 मंत्री जेल में है।”
.@AamAadmiParty वालों हमने खुले में, नाम देकर पोस्टर निकाला है, तुम्हारी तरह नहीं जो चोरी छिपे बिना नाम के पोस्टर निकाले।
हम तुम्हारी तरह डरते नहीं।@ArvindKejriwal को दिल्ली से अब हटना ही चाहिए।अगर दिल्ली को बचाना है।
यह आए थे भ्रष्टाचार मिटाने, ख़ुद के 2 मंत्री जेल में है। pic.twitter.com/gwbPDMyCcq
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 23, 2023
दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी में ‘पोस्टर वार‘ को लेकर जंग छिड़ी हुई है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com