Delhi Liquor Scam: सीएम केजरीवाल की बड़ी बात, ‘अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है’
दिल्ली में राजनीति गरमा गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।
Delhi Liquor Scam: केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर लगाया बड़ा आरोप
Delhi Liquor Scam: दिल्ली की राजनीति में इन दिनों प्रेस कांफ्रेस, दोषारोपण, पूछताछ, सीबीआई और ईडी जैसे शब्द और उनकी भूमिका छाई हुई है। दिल्ली सरकार के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर इस दुनिया के अंदर कोई ईमानदार नहीं है।” केजरीवाल ने आगे कहा, पिछले एक साल से बीजेपी चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है, और देश की सबसे बड़ी एंजेंसियां अपना कामधंधा छोड़कर इस शराब घोटाला के पीछे लगी हुई हैं। केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि अब तक एजेंसियों को जांच में रूपया-पैसा सहित सब कुछ तो मिल ही गया होगा।
मोदी जी,
अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है,
तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है🔥-CM @ArvindKejriwal #CorruptPradhanMantripic.twitter.com/Yzb1tCWncQ
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) April 15, 2023
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाले पर ईडी और सीबीआई को आड़े हाथ लेते हुए कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल ने अपने आरोप में यहां तक कह दिया कि ईडी और सीबीआई ने झूठे सबूत पेश कर कोर्ट को गुमराह किया है जिसके कारण मनीष सिसोदिया आज जेल में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 14 मोबाइल फोन तोड़ दिए ताकि सबूत मिट जाए।
Read more: AAP Vs BJP: ‘आप’ ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप, कहा बंद कराए 60 हजार स्कूल
केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का पक्ष रखते हुए कहा कि ज्यादातर फोन तो चालू हालत में हैं जिसे कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है और वो फोन मनीष सिसोदिया के नहीं हैं। लेकिन कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर सिसोदिया को फंसाया गया। उन्होंने कहा, क्योंकि शराब घोटाला तो हुआ ही नहीं। दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि ईडी और सीबीआई ने 100 करोड़ घूस लेने का आरोप लगाया और 400 से अधिक छापे भी मारे, पर यह राशि नहीं मिली है ।
केजरीवाल को अंदेशा था कि अगला नंबर उनका होगा
अरविंद केजरीवाल ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को आम आदमी पार्टी की तरह निशाना नहीं बनाया गया है। हमने लोगों में उम्मीद जताई है और वे इस उम्मीद को खत्म कर देना चाहते हैं। मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा। बता दें कि सीएम केजरीवाल के साथी और दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति में कथित अनियमितता के मामले में जेल में बंद हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com