Delhi Liquor Scam: ईडी को फिर मिली मनीष सिसोदिया की रिमांड
Delhi Liquor Scam: आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस में, बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप
Highlights
- Delhi Liquor Scam के कथित आरोपी हैं सिसोदिया
- दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को ईडी ने कोर्ट में पेश किया
- राघव चड्ढा ने बीजेपी सरकार को लिया आड़े हाथ
Delhi Liquor Scam :दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ED की रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।बताते चलें कि Delhi Liquor Scam में मनी लॉंड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने पूर्वमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया।इस दौरान ईडी ने इस केस पर कोर्ट से 7 दिन की और रिमांड मांगी है। ईडी ने कोर्ट से जांच को लेकर सिसोदिया की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईडी की रिमांड 5 और दिनों के लिए दे दिया है।
#WATCH | AAP leader and former Delhi Deputy CM Manish Sisodia being brought out of Rouse Avenue Court in Delhi.
Court has extended his ED remand by five more days in a money laundering case pic.twitter.com/4ZgSsdb5f6
— ANI (@ANI) March 17, 2023
सिसोदिया के वकील ने ईडी की रिमांड बढ़ाने की मांग का विरोध किया। वकील ने ईडी को लेकर भी प्रश्न किए। बता दें कि कोर्ट ने आप नेता सिसोदिया को 17 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में Manish Sisodiya को अरेस्ट किया था।
इधर, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने मनीष सिसोदिया को लेकर बड़ा बयान दिया। राघव ने कहा कि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दोषी नहीं माना है, बल्कि सीबीआई-ईडी ने पूछताछ के बहाने उन्हें जेल में रखे हुए हैं। आम आदमी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से यह ट्वीट भी किया गया।
” देश को समझना होगा-
Court ने @msisodia जी को दोषी नहीं माना है
बल्कि CBI-ED पूछताछ के बहाने उन्हें Jail में रखे हुए हैं Indira Gandhi को लगता था कि वो सत्ता से नहीं जाएंगी
आज सत्तानशीं को भी ग़लतफ़हमी है
कल किसी विपक्षी दल के हाथ में CBI-ED आ गई तो क्या होगा?
-@raghav_chadha”
देश को समझना होगा-
Court ने @msisodia जी को दोषी नहीं माना है
बल्कि CBI-ED पूछताछ के बहाने उन्हें Jail में रखे हुए हैंIndira Gandhi को लगता था कि वो सत्ता से नहीं जाएंगी
आज सत्तानशीं को भी ग़लतफ़हमी हैकल किसी विपक्षी दल के हाथ में CBI-ED आ गई तो क्या होगा?
–@raghav_chadha pic.twitter.com/66BoRactSU
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 17, 2023
ED ने 7 दिन में जिन 3 लोगों से मनीष जी का सामना करवाया,
आज उन्हीं 3 लोगों से सामना करवाने के लिए ED ने Court से फ़िर 7 दिन की हिरासत मांगी है
ED ने मज़ाक बना रखा है।
BJP बस किसी ना किसी बहाने से झूठे मुकदमों में उन्हें Jail में रखना चाहती है
–@raghav_chadha pic.twitter.com/rdQ8N1pdNR
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 17, 2023
बता दें कि दिल्ली शराब नीति के कथित घाटाले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। अभी सिसोदिया की मुश्किलें इस केस से कम हुई भी नहीं थी कि ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं। उधर, एक नई खबर आ रही है कि मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास को उनकी पार्टी की नेता आतिशी को अलॉट कर दिया गया है। सिसोदिया को तय तारीख तक इस आवास को खाली करना होगा।
Read more: Politics in UP: ओमप्रकाश राजभर ने फिर दिया विवादास्पद बयान
CBI ने फिर कंसा मनीष सिसोदिया पर शिकंजा
इस बार सीबीआई ने Feedback Unit मामले मनीष सिसोदिया सही अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। इसके पूर्व सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर फिर केस दर्ज किया है। इससे पूर्व सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर कथित ‘शराब घोटाला’ मामले में केस दर्ज किया था। उस केस में सिसोदिया जेल में बंद थे। बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ में कथित अनियमितता बरतने के आरोप में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है। आप सरकार ने एक फीडबैक यूनिट (2015) में तैयार की थी। इस फीडबैक यूनिट का का अलग- अलग विभागों की सूचनाओं और जानकारी को एकत्रित करने का था।
बताया जाता है कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इस फीडबैक यूनिट से लोगों की जासूसी की गई थी। इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर सीबीआई ने 14 मार्च को केस दर्ज किया था। सीबीआई ने सिसोदिया के अलावा इस मामले में पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नवम्बर 2021 में, नई एक्साइज पॉलिसी लागू की। इसमें दावा किया गया था कि इस नीति से सरकार के राजस्व में मुनाफा होगा। बाद में इस नीति में गड़बड़ी के आरोप लगे। इसमें तब के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब करोबारियों को अनुचित तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था। इस केस में सिसोदिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने पिछले साल केस दर्ज किया था। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बीते 26 फरवरी को गिरफ्तार किया।