पॉलिटिक्स

Politics in UP: ओमप्रकाश राजभर ने फिर दिया विवादास्पद बयान

Politics in UP: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही यह बात

Highlights :

  • पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर दिया बयान
  • ओमप्रकाश के बयान से मची खलबली
  • अखिलेश यादव ने भी कही बड़ी बात

यूपी की राजनीति में राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। लेकिन सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर कब किसके ऊपर आरोप मढ़ दें, यह कोई नहीं जानता है।

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने फिर हमला बोला है। इस बार उनके हमले में सभी दल शामिल हैं। ओमप्रकाश ने स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर तीखे व्यंग्य मारे। ओपी राजभर ने स्वामी प्रसाद को ‘ साईकिल चोर ‘ तक कह डाला। बता दें कि बीते दिनों यूपी के आजमगढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में ओपी राजभर ने भी भाग लिया था। इस कार्यक्रम के अवसर पर एक नेशनल न्यूज चैनल के साथ साक्षात्कार में ओपी राजभर ने यह बातें कही। राजभर ने बसपा सुप्रीमों मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। ओपी राजभर ने कहा, ” पिछड़ों और दलितों के दो दुश्मन हैं, सपा और बसपा।” ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि यह दोनों अपने-अपने स्वार्थ में सीएम की कुर्सी के लिए पिछड़ों-दलितों-अल्पसंख्यकों को धोखा दे रहे हैं। अपनी बातों को आगे रखते हुए ओपी ने स्वामी प्रसाद के बारे में कहा, ” वो करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढ़ीला।” बता दें कि पिछले दिनों सपा महासचिव स्वामी प्रसाद ‘रामचरित मानस’ पर दिए अपने बयान के कारण विवादों में रहे। इसी मुद्दे पर ओमप्रकाश ने स्वामी प्रसाद को लेकर कहा, ” जब बसपा सरकार में स्वामी प्रसाद चार बार मंत्री रहे तब दिखाई नहीं दिया। उस समय उनको मोतियाबिंद हुआ था। फिर जब बीजेपी की सरकार बनी तब रामम् शरणम् गच्छामि कहते थे। बेटी को सांसद बनवाया। स्वयं भी मंत्री बने। जब देखा बीजेपी की सरकार जाने वाली है तब अखिलेशम् शरणम् गच्छामि कहने लगे। अखिलेश ने एमएलसी बना दिया तब बोलने लगे। सत्ता में थे तब आवाज नहीं निकली। ”

ओमप्रकाश ने हिंदुत्व के मुद्दे पर भी तीखा प्रहार किया। ओपी राजभर ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में सभी धर्मों को समान अधिकार दिया है। ये हिंदु धर्म वाले लोग फिर हिंदुओं को सताते क्यों हैं?

Read more: Imran Khan Arrest Updates: इमरान के गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों का प्रदर्शन

अखिलेश यादव बीजेपी सरकार को लेकर किया ट्वीट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहायक शिक्षिकाओं के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार को आईना दिखाया। ” ये है भाजपा सरकार में दलित-पिछड़ों के साथ हुए दुर्व्यवहार की दुखद गाथा। क्या यही ‘आज़ादी का अमृतकाल’ हैं जहाँ सहायक शिक्षिकाएं अपनी रोज़ी-रोटी की रक्षा के लिए सड़कों पर बिलख रही हैं। क्या ऐसे ही भारत बनेगा विश्वगुरु? अबकी बार, 69000 लाएँगे बदलाव!”

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि, “69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आया फ़ैसला, आरक्षण की मूल भावना की विरोधी भाजपा सरकार की ढीली पैरवी का नतीजा है।भाजपा दलित-पिछड़ों का हक़ मारने के लिए आरक्षण को विधायी माया जाल में फँसाती है। जातीय जनगणना ही इस समस्या का सही समाधान है जिससे कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण हो सके।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button