पॉलिटिक्स
दिल्ली सरकार ने दी कन्हैया के नारों को अपने विज्ञापन में जगह
जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार के आजादी के नारे के बहुत लोकप्रिय हो रहे है। हल ही में दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने प्रचार के लिए कन्हैया के आजादी के नारे का इस्तेमाल कर नया विज्ञापन अभियान शुरू करने का फैसला किया है। आजादी का यह नारा जेएनयू में चल रहे विवाद में बहुत अधिक लोकप्रिय हुआ था।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया की शहर के कई जगहों पर होर्ड्स और पोस्टर लगाए हैं और इसी प्रकार के विज्ञापन अखबारों और रेडियो पर भी दिए जाएंगे। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज कुछ पोस्टरों की सामग्री को ट्वीट भी किया, जिनमें लिखा है ‘बढ़ती मंहगाई से आजादी’ और ‘गलत बिलों से आजादी’।
आज़ादी आज़ादी
हम लेके आये है आज़ादी pic.twitter.com/WP4QJcw6y3— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) March 14, 2016
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in