पॉलिटिक्स

दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाली मधु मिश्रा बीजेपी से बर्खास्त

उत्तर प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा ने विवादित बयान देकर एक नया बखेड़ा शुरू कर दिया है। रविवार के दिन अलीगढ़ में परशुराम सेवा संसाधन मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में मधु मिश्रा ने एक वर्ग विशेष पर आपतिजनक टिप्पणी की। इस मामले में बीजेपी ने कार्यवाही करते हुए मधु मिश्रा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काशित कर दिया गया है।

मधु मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा “आज तुम्हारे सिर पर बैठ कर संविधान के सहारे जो राज कर रहे हैं, याद करो वह कभी तुम्हारे जूते साफ किया करते थे। आज वह तुम्हारे हुजूर हो गए हैं। क्यों, हम बंट गए?”

madhu-mishra-new

आगे उन्होंने कहा “मेरे छोटे भाई सतीश गौतम (सांसद अलीगढ) को शायद आज से40 वर्ष बाद का भारत दिख रहा है, कि तुम्हारे बच्चे गुलाम न हो जाएं। कहीं फिर से हुजूर ना कहने लगे उन्हें जिनको तुम बगल में बिठाना पसंद नहीं करते। उठो जागो और जब तक अपने अधिकार न ले लो तब तक सतीश गौतम की तर्ज पर युद्ध करते रहो युद्ध करते रहो।”

इस बयान के बाद अलीगढ में मधु मिश्रा का विरोध शुरू हो गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button