मोदी कैबिनेट की फेरबदल में गडकरी बन सकते है नए रेलमंत्री, प्रभु को मिल सकता है पर्यावरण
राजीव प्रताप रुड्डी को पार्टी में मिल सकता है अहम स्थान
मोदी कैबिनेट में बहुत जल्द फेरबदल होना वाला है। इस फेरबदल से पहले ही मोदी मंत्रिमंडल से छह मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। कायस लगाए जा रहे है कि रविवार तक नए मंत्री शपथ ले सकते हैं।
गुरुवार को कौशल और विकास मंत्री राजीव प्रताप रुड्डी ने इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही उमा भारती, कलराज मिश्र, निर्मला सीतारमण, संजीव बलियान।
बड़े फेरबदल की आशंका
रविवार तक होने वाले फेरबदल में सबसे रेलवे मंत्रालय नीतीन गडकरी को दिया जा सकता है। इससे पहले लगातार हुए रेल हादसे के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफा दे दिया था। अब प्रभु पर्यावरण मंत्रालय दिया जाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो फेरबदल के बाद राजीव प्रताप रुड्डी को पार्टी में अहम पद दिया जाएगा।
इस फेरबदल के बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार शहरी विकास मंत्रालय दिया जाएगा। इससे पहले वैकेंया नायडू शहरी विकास मंत्री थे। लेकिन उन उपराष्ट्रपति बनने के बाद से यह पद स्वतंत्र रुप से नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया था। जो कि ग्रामीण विकास मंत्री है।
ज्यादा ध्यान विधानसभा चुनाव पर
इस फेरबदल से यह कायस लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी उन राज्य के मंत्रियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है जहां विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस्तीफा देने वालों में ज्यादातर मंत्री उस सूबे से है जहां विधानसभा चुनाव निपट चुके हैं।
ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में बीजेपी नए युवा चेहरों की ताव्वजु देगी। इसका सबसे मुख्य कारण है। कई राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दूसरा साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव। इस चुनाव से पहले ही बीजेपी अपने पैर उन राज्यों में पसराना चाहती है जहां तक बीजेपी पहुंच नहीं पाई है। जैसे पश्चिम बंगाल और केरल।
हाल में महागठबंधन तोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नीतीश कुमार की पार्टी के सांसदों को भी कैबिनेट में जगह मिलना निश्चित है। सूत्रों के अनुसार जेडीयू के दो मंत्रियों को जगह देने की बात कही जा रही है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in