बीजेपी अखिलेश के खिलाफ कल्याण सिंह को उतारने की तैयारी कर रही है
यूपी में वैसे तो चुनाव अगले साल होने वाले है। लेकिन इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरो से शुरू कर दी गई है।
यूपी की सत्ता में काबिज समाजवादी पार्टी को बीजेपी अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्धंद्धी पार्टी मान रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी ने अखिलेश की टक्कर में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मैदान में उतार रही है।
कुछ मीडियो रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि बीजेपी कल्याण सिंह को यूपी चुनाव प्रचार की कमान सौपेंगी।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह
वहीं दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि फिलहाल पार्टी ने यह फैसला नहीं लिया है कि वह चुनावों में सीएम उम्मीदवार के साथ जाएगी या इसके बिना, पर पार्टी अपनी टक्कर एसपी से ही मान रही है।
कुछ दिन पहले भी यह खबर आई थी कि बीजेपी मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को सीएम पद के लिए खड़ा कर सकती है। लेकिन इस बार के चुनाव में वह किसी बाहरी को नहीं ब्लकि किसी स्थानीय चेहरे पर अपना दाव खेलेंगी।