राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करेंगे सिद्धू
क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू आज(सोमवार) दिल्ली में मीडिया से रूबरू होगें। 18 जुलाई को राजसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज वह पहली बार मीडिया से बातचीत की करेंगे।
संभावना लगाई जा रही है कि प्रेस कांफ्रेस के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू अपनी अगली पारी के बारे में बता सकते हैं। वैसे फिलहाल अभी तक सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है।
अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी की पार्टी आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में सिद्धू आप की तरफ से चुनाव लड़ सकते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू
प्रेस कांफ्रेस के बारे में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ नवजोत कौर सिद्धू ने बताया था कि नवजोत सिंह 25 को दिल्ली में प्रेंस कांफ्रेस करेंगे और उसके बाद शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो जाएगें। साथ ही यह भी कहा कि राज्यसभा से इस्तीफा देने का मतलब ही है कि भाजपा से अलग होना।
आपको बता दें, मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा सदस्य चयनित होने के महज तीन महीने में ही नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।