एक बार फिर बीजेपी ने अपने सांसदों को किया व्हिप, आठ अगस्त को जीएसटी लोकसभा में…
जीएसटी बिल राज्यसभा में पास होने के बाद अब एक बार फिर लोकसभा में आठ अगस्त को पेश किया जाएगा। बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है।
आपको बता दे, इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक 27 अगस्त को बुलाई है। 27 अगस्त को होने वाली बैठक का मुख्य एजेंडा जीएसटी होगा और जिसमें इस संविधान संशोधन बिल का अनुमोदन करने का आग्रह किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही आम आदमी से जुड़ी सरकार की योजनाओं के कार्यान्वन पर चर्चा होगी। 23 अगस्त को दिल्ली में सभी राज्यों की कोर ग्रुप की बैठक भी होगी।
जीएसटी बिल
दरअसल, देश के नौ राज्यों में बीजेपी की सरकार है जोकि है गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा। साथ ही चार राज्यों में बीजेपी की गठबंधन सरकार है जोकि है आंध्र प्रदेश, नागालैंड, पंजाब, जम्मू और कश्मीर मतलब कि 13 राज्यो में और जीएसटी के लिए 15 राज्यों से पास होना जरूरी है। राज्य बिहार और बंगाल से समर्थन की बात कही जा चुकी है।