कांग्रेस पार्टी पर छाये संकट के बादल, 21 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
राजनीतिक संकट से गुजर रही कांग्रेस को एक और झटका
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राजनीति में कई नए बदलाव देखने को मिल रहे है. बीजेपी अपने पहले बजट को पेश कर अपने कार्य में जुट गयी है. कांग्रेस में आये दिन नेताओ की इस्तीफा देने की होड़ लग गयी है. लोकसभा चुनाव में मिली हार से कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंध्या ने भी अपने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.
कर्नाटका में कांग्रेस-JDS गठबंधन की सरकार चला रहे एच.डी. कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल से कांग्रेस बाहर हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस के सभी 21 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि ‘मसला सुलझ जाएगा. सरकार आराम से चलेगी.’
वही अब इसके अलावा निर्दलीय विधायक ने भी सरकार से समर्थन वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है. साथ ही कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सभी विधायकों से अपील की है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें. कांग्रेस मंत्रियों के साथ- साथ जेडीएस पार्टियों के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है और कर्नाटक में जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है
कर्नाटका में जितने भी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है और मुंबई चले गए है उन पर कांग्रेस पार्टी कड़े एक्शन लेंगी. अगर मंत्री पार्टी में वापस नहीं लौटते तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जायेगा- कुमारस्वामी ने कहा
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com